March 26, 2025
अमिताभ को टक्कर देता था यह लड़का, अभिनेत्रियां थी इनकी पर्सनालिटी की दीवानी, माधुरी के साथ किसिंग सीन पर हुआ था विवाद 

अमिताभ को टक्कर देता था यह लड़का, अभिनेत्रियां थी इनकी पर्सनालिटी की दीवानी, माधुरी के साथ किसिंग सीन पर हुआ था विवाद ​

फिल्म इंडस्ट्री का वो हैंडसम हंक सितारा कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. विनोद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन किया. लेकिन जैसे ही वो लीड हीरो बने उनके करियर को नई दिशा मिल गई.

फिल्म इंडस्ट्री का वो हैंडसम हंक सितारा कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. विनोद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन किया. लेकिन जैसे ही वो लीड हीरो बने उनके करियर को नई दिशा मिल गई.

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसकी लुक की तारीफ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां करती थीं. वह अपने साथ के अभिनेताओं में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते थे. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्होंने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. फिल्म इंडस्ट्री का वो हैंडसम हंक सितारा कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. विनोद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन किया. लेकिन जैसे ही वो लीड हीरो बने उनके करियर को नई दिशा मिल गई.

बहुत कम लोग जानते हैं कि विनोद खन्ना के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की दुनिया में आएं, लेकिन उन्होंने अपने पिता से बगावत कर फिल्मों का रुख किया और अपने किरदारों से नाम रोशन किया. विनोद खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक थे. अपने जमाने में वो अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर देते थे. लोग दोनों की खूब तुलना करते थे. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं.

विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत विलेन के तौर पर की थी. शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए और उन्हें नेगेटिव रोल के जरिए पहचान मिली. लेकिन 70 के दशक की शुरुआत में विनोद खन्ना को एक ऐसा ऑफर मिला जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. उस फिल्म का नाम है ‘मेरे अपने’. साल 1971 में उन्होंने पहली बार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म 40 दिनों में बनकर तैयार हुई थी और इसकी सफलता ने विनोद खन्ना को एक नई पहचान दिलाई.

उस दौर कि अभिनेत्रियों को उन पर क्रश होता था. अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी भी उन्हें पसंद करती थीं. कपिल शर्मा से बातचीत में मौसमी चटर्जी ने खुलासा किया था कि उन्होंने उनसे ज्यादा हैंडसम स्टार कभी नहीं देखा. वह भी उनके लुक्स से काफी प्रभावित थीं. दोनों ने साथ में काम भी किया है. मौसमी अक्सर अपनी बातचीत में उनकी तारीफ करती रहती हैं.

आज के दौर में बड़े पर्दे पर किसिंग सीन आम है. लेकिन सालों पहले इसे पसंद नहीं किया जाता था. जब माधुरी दीक्षित ने अपनी दूसरी फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर संग लिपलॉक किया. तो खूब बवाल मचा था. कहा जाता है कि जब ये सीन शूट किया जा रहा था तो वो एक्टर कट बोलने के बाद माधुरी के साथ किस करते रहे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.