फिल्मों से विक्रांत मेसी के ब्रेक की खबर ने फिल्म लवर्स को उस स्टार की याद दिला दी जिसने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ने के फैसले से सबको हैरान कर दिया था.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए काफी पॉजिटिव रिव्यू पाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. विक्रांत का यह कदम लीजेंड्री एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के कदम से काफी मिलता-जुलता है. उन्होंने अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर आने के बाद बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला किया था. हालांकि दोनों के बॉलीवुड से ब्रेक लेने की वजह काफी अलग हैं. विनोद खन्ना ने ओशो के साथ आध्यात्मिकता की तलाश में बी-टाउन की गलियों को छोड़ दिया.
1982 में अपनी मां को खोने के बाद विनोद खन्ना टूट गए. अपने इस गम को दूर करने के लिए उन्होंने ओशो की ओर कदम बढ़ाए. उनके इस कदम से उस समय पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई क्योंकि विनोद अपने समय के लीड स्टार्स में से एक थे. 1975 में ओशो के शिष्य बने खन्ना ने शुरुआत में ओशो के आश्रम में माली का काम किया. हालांकि विनोद खन्ना ने पांच साल के ब्रेक के बाद मुकुल आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘इंसाफ’ के साथ फिल्मों में वापसी की.
ममता कुलकर्णी ने करियर के पीक पर लिया बड़ा फैसला
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. उन्होंने भी कम समय में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली थी. 1990 के दशक में इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा और संजय दत्त जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम किया. हालांकि इस एक्ट्रेस ने अचानक बॉलीवुड छोड़ दिया. ऐसी अफवाहें थीं कि यह एक्ट्रेस छोटा राजन को डेट कर रही थीं.
ऐसी खबरें भी थी कि ‘चाइना गेट’ के दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ उनका विवाद हुआ था जिसमें छोटा राजन को हस्तक्षेप करना पड़ा था. हालांकि 2000 के दशक की शुरुआत में एक्ट्रेस बिना किसी को बताए गायब हो गईं और 2016 में तब सामने आईं जब ठाणे पुलिस ने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में पाया. आरोप है कि एक्ट्रेस ने अपने कथित साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में भाग लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में खिलाते हैं रबड़ी वाला प्रसाद
क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला