अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेस संग ऑन स्क्रीन रोमांस किया है. लेकिन अपने शुरुआती दौर में उन्होंने कभी किसिंग सीन नहीं दिया था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेस संग ऑन स्क्रीन रोमांस किया है. लेकिन अपने शुरुआती दौर में उन्होंने कभी किसिंग सीन नहीं दिया था. लेकिन एक फिल्म में जब उन्होंने पहली बार ऐसा सीन शूट किया तब हीरोइन और उनकी जोड़ी बहुत ऑड थी. इसकी वजह ये थी कि जिस हीरोइन को उन्होंने ऑनस्क्रीन किस किया था उसकी उम्र अमिताभ बच्चन की उम्र से करीब 36 साल छोटी थी. लेकिन फिल्म इस कदर उम्दा थी कि फिल्म ने अवॉर्ड पर अवॉर्ड जीत डाले थे. कौन है वो हीरोइन और कौन सी थी वो फिल्म, चलिए आपको बताते हैं.
ये है फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म के बारे में आपसे बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है ब्लैक. इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थी. फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी युवती के किरदार में थी जो देख नहीं सकती, न ही सुन सकती है और न ही बोल सकती है. उसकी इस स्याह जिंदगी में एक टीचर आता है, जो उसे बिना देखे, बिना बोले और बिना सुने सब कुछ समझना सिखाता है. उसी टीचर से वो पूछती हैं कि किस का अहसास कैसा होता है. तब वो टीचर उसे किस करता है. ये टीचर कोई और नहीं अमिताभ बच्चन थे, जिनकी खुद की याददाश्त फिल्म में इस किस के बाद खो जाती है.
जीते थे 57 अवॉर्ड
जिस वक्त रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म एक साथ की थी, तब दोनों की उम्र का फासला 36 साल का था. बॉलीवुड हंगामा की माने तो फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर सकी थी. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन था 32.21 करोड़ रु. और कुल कमाई थी 40.18 करोड़ रु. कमाई के मामले में भले ही फिल्म एवरेज मूवी रही हो, लेकिन अवॉर्ड झटकने के मामले में लाजवाब रही है. आईएमडीबी की साइट के मुताबिक फिल्म ने अलग अलग अवॉर्ड शोज में करीब 57 अवॉर्ड हासिल किए.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए 4 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल
Sunscreen लगाने के बाद भी टैन हो रही है स्किन? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन गलतियों की वजह से डार्क पड़ जाती है त्वचा
Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ