अपनी एक्टिंग और अपने डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाली टॉप एक्ट्रेस जया प्रदा ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डांसिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं.
धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम कर चुकी यह एक्ट्रेस एक समय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थी. इस एक्ट्रेस ने अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अपने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने कहा था कि बिग बी के साथ काम करते वक्त उन्हें काफी डर लगता था.
जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है, वह हैं जया प्रदा. जया ने अपने 3 दशक के फिल्मी करियर में हर तरह के रोल किए हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने काम के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब वह एक राजनेता भी हैं.
अपनी एक्टिंग और अपने डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाली टॉप एक्ट्रेस जया प्रदा ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डांसिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. जया प्रदा ने खुद एक कॉमेडी शो के दौरान खुलासा किया था कि वो अमिताभ के साथ काम करने से काफी डरती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो इतने प्रोफेशनल थे कि उनके साथ काम करते वक्त वो घबरा जाती थीं कि कहीं कुछ गलत न हो जाए.
जया प्रदा की गिनती उस दौर की टॉप एक्ट्रेस में होती थी. जीतेंद्र के साथ कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया और बाद में सांसद भी बनीं. अपने करियर में उन्होंने ‘सरगम’, ‘मां’, ‘घर घर की कहानी’, ‘तूफान’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘संजोग’, ‘मुद्दत’, ‘सिंदूर’, ‘जबरदस्त’, ‘जख्मी’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘कामचोर’ जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. आपको बता दें कि जया प्रदा ने बहुत कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. अपने करियर में उन्होंने राजेश खन्ना, जीतेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती समेत उस दौर के कई स्टार के साथ काम किया.
NDTV India – Latest
More Stories
RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 किए गए नियुक्त
टूटी सीट की शिकायत करते करते जब शिवराज सिंह ने लगा दी एयर इंडिया की क्लास, पढ़ें फिर क्या हुआ
ट्रंप ने भारत के वोटर टर्नआउट फंड पर फिर उठाए सवाल, BJP ने की ‘डीप स्टेट’ जांच की मांग