पंप बंद होने के कारण कर्मचारियों ने जब तेल नहीं डाला तो उन्होंने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
पंजाब के अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने आकर फायरिंग की. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पंप पर तेल डलवाने आए थे. पंप बंद होने के कारण तेल नहीं डाला तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी. जिस पेट्रोल पंप पर ये फायरिंग हुई, वो बिक्रम मजीठिया के खास व अकाली नेता योद्ध सिंह समरा का है.
पेट्रोल पंप पर कैसे हुए फायरिंग
बीती रात मजीठा से कत्थूनंगल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में 3 नकाबपेशों पहुंचे. वहां पंप में बैठे लोगों को पहले तेल डालने के लिए कहा. जब पंप बंद होने के कारण उन्होंने तेल नहीं डाला तो उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक पंप पर काम करने वाले की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक के मुंह में गोली लगी, जिसे गंभीर रूप में जख्मी होने के बाद अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पेट्रोल पंप के मालिक ने क्या कहा
यह पेट्रोल पंप अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के करीबी और अजनाल शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज योद्ध सिंह समरा का है. इस संबंध में अकाली नेता व पंप के मालिक योद्ध सिंह समरा ने कहा कि उनके पंप में तीन का नकाबपोश सरेआम जाकर उनके लोगों पर गोलियां चलाने लगे. जिससे उनके एक कर्मी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पंजाब में दिन-ब-दिन हालत खराब होते जा रहे हैं, उन्होंने मांग की के जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए.
NDTV India – Latest
More Stories
वक्फ संशोधन कानून को लेकर SC में सुनवाई बुधवार से, जानें इसकी खिलाफत में क्या-क्या कहा गया
Jaat Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में कम नहीं हो रही जाट की दहाड़, छठे दिन सनी देओल की फिल्म ने की बंपर कमाई
अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे धोखा दिया गया है