March 15, 2025
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने लोहे की पाइप से लोगों पर किया हमला, पांच घायल

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने लोहे की पाइप से लोगों पर किया हमला, पांच घायल​

घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार (स्वयंसेवक) भी शामिल हैं. घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार (स्वयंसेवक) भी शामिल हैं. घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक शख्स ने अचानक लोहे की पाइप से कई लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

घटना सामुदायिक रसोई के पास की बताई जा रही है. गुरु राम दास लंगर के पास हमला होने से वहां दहशत फैल गई. मौके पर कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे.

घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार (स्वयंसेवक) भी शामिल हैं. आईएएनएस ने बताया कि घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

हमलावर और उसके साथी को मंदिर परिसर के अंदर लोगों ने काबू में किया, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हमले से पहले इलाके का सर्वेक्षण भी किया था.

एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर रेकी की थी.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.