ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार-शनिवार रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ने हमला कर दिया था. हमले के बाद से ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई थी.
अमृतसर जिले में शनिवार देर रात एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे में दिखे दोनों हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे. उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था. वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका. जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ. घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है. हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
कहां होगा सिंधु के पानी का प्रयोग, जल शक्ति मंत्रालय की अहम बैठक में बनी ये योजना
Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार
अपने जन्मदिन पर इस एक्टर ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय सेना को देगा अपनी कमाई का एक हिस्सा