OTT Top 10: इस तरह से फिल्में ओटीटी पर नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है. अमेजन प्राइम पर नवंबर के महीने में कई फिल्में रिलीज हुई. जो लोगों को इतनी पसंद आई कि हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. घर बैठे फिल्मों का आनंद भी मिल जाता है और आराम भी हो जाता है. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जिनमें से कुछ लोगों को इतनी पसंद आ जाती हैं कि लोग उन्हें रिकमेंड करने लगते हैं. इस तरह से फिल्में ओटीटी पर नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है. अमेजन प्राइम पर नवंबर के महीने में कई फिल्में रिलीज हुई. जो लोगों को इतनी पसंद आई कि हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर एंटरटेनमेंट का डबल डोज़
अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज और फिल्मों दोनों का ही ऑरिजिनल कंटेट देखने को मिलता है. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं. आइए आपको नवंबर के महीने की टॉप 10 फिल्में और टॉप 10 शोज के बारे में बताते हैं. इसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड हर तरह का कंटेंट मौजूद है. इस समय रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन नंबर 1 पर बनी हुई है. वहीं शोज की बात करें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल छाई हुई है. दोनों ही अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया है. मेकर्स को भी ऐसे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं रही होगी. अमेजन प्राइम पर इस तरह का बहुत कंटेंट है जिसे बहुत पसंद किया जाता है. किड्स सेक्शन में भी कई फिल्में देखने को मिल जाती हैं.
टॉप 10 फिल्में
1-वेट्टैयन
2- युधरा
3- मार्टिन
4- स्त्री 2
5- मां नन्ना सुपरहीरो
6- नवरा माझा नवसाचा
7. ब्लैक
8-हिटल
9- गोलम
10- विश्वम
ये हैं टॉप 10 वेब शोज
1-सिटाडेल हनी बनी
2–क्रॉस
3– फ्रॉम
4- पंचायत
5- द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग
6– सिटाडेल
7-मिर्जापुर
8–कॉल मी बे
9-फर्जी
10-द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!