सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. पहले दुबई फिर USA में भी उसने अपने कारोबार को फैला रखा था.
अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजा्म दिया है. सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था.
सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. पहले दुबई फिर USA में उसका कारोबार था. राजस्थान पुलिस ने सुनील का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था. राजस्थान पुलिस ने दुबई में सुनील यादव के सहयोगी की वहां की एजेंसियों से गिरफ्तारी करवाई थी.सुनील यादव का दूसरा नाम गोली वरयाम खेड़ा है.सुनील यादव को पहले राजस्थान पुलिस ने गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार भी किया था.
रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
रोहित गोदारा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. रोहित गोदारा के नाम से एक कथित पोस्ट सामने आया है. जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या आपको पता है 15 दिन तक रोज नींबू, शहद वाला गुनगुना पानी पीने से क्या होगा? जानकर करने लगेंगे सेवन
यमन के हूतियों के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, 24 की मौत कई घायल
पाकिस्तान में मारा गया हाफिज सईद का करीबी आतंकी अबू कताल, रियासी हमले का था मास्टरमाइंड