ईरान समर्थित हुथी विद्रोहियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमले की घोषणा के बाद शनिवार को यमन की राजधानी पर हुए हमलों में 9 लोग मारे गए.
ईरान समर्थित हुथी विद्रोहियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमले की घोषणा के बाद शनिवार को यमन की राजधानी पर हुए हमलों में 9 लोग मारे गए. हुतियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी सबा समाचार एजेंसी पर एक बयान में कहा कि नौ नागरिक मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना को यमन में हूति आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने अमेरिकी और अन्य जहाजों, विमानों और ड्रोनों के खिलाफ़ समुद्री डकैती, हिंसा और आतंकवाद का एक निरंतर अभियान चलाया है.
बीते दिनों में यमन के हूती समूह ने जिबूती बंदरगाह से रवाना होने के बाद तीन अमेरिकी सैन्य आपूर्ति जहाजों को निशाना बनाने का दावा किया था. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा था कि हमने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को भी निशाना बनाया, जो आपूर्ति जहाजों की सुरक्षा कर रहे थे.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में ईरान के स्थायी मिशन ने अमेरिका के इस आरोप को खारिज कर दिया कि तेहरान यमन स्थित हूती विद्रोहियों को वित्तीय संसाधन, हथियार सहायता और सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
चीन के साथ संबंध के लिए आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, हित का त्रिस्तरीय फार्मूला अहम: भारत
केरल: पोस्टमार्टम रिपोट में यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद बच्ची के रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया
अमृतसर मंदिर हमला : एनआईए ने केएलएफ गुर्गो के साथी को किया गिरफ्तार