January 7, 2025
अल्लू अर्जुन ने चार साल बाद बदला लुक, पुष्पा का नया अंदाज देख फैन्स खुश

अल्लू अर्जुन ने चार साल बाद बदला लुक, पुष्पा का नया अंदाज देख फैन्स खुश​

अल्लू अर्जुन पिछले चार साल से पुष्पा की मेकिंग में बिजी रहे. बैक टु बैक शूटिंग के चलते उन्होंने कोई और प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया और फिल्म का अपना लुक बनाए रखा.

अल्लू अर्जुन पिछले चार साल से पुष्पा की मेकिंग में बिजी रहे. बैक टु बैक शूटिंग के चलते उन्होंने कोई और प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया और फिल्म का अपना लुक बनाए रखा.

बॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन ने कोर्ट विजिट के लिए पहुंचे उनका नया लुक देखकर फैन्स एक्साइटेड हो गए. क्योंकि नया लुक भी किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट से कम नहीं. पुष्पा 2 स्टार नामपल्ली कोर्ट में छोटे बाल और कटी हुई दाढ़ी में दिखाई दिए. उन्होंने फिल्म के किरदार पुष्पराज के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ाए थे. अल्लू का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हैदराबाद की एक अदालत ने अल्लू अर्जुन को एक थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की चल रही जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है.

.⁦@alluarjun⁩ new look

నాంపల్లి కోర్టుకు అటెండ్ అయిన హీరో అల్లు అర్జున్.. #AlluArjun pic.twitter.com/xHRWn15fQX

— Suresh PRO (@SureshPRO_) January 4, 2025

उन्हें जमानत शर्तों के तहत 50,000 रुपये के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया गया है. टॉलीवुड स्टार को अदालत की अनुमति के बिना विदेश जाने से भी रोक दिया गया है और उन्हें हर रविवार को खुद अपने साइन करने के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा. 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की प्री स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के बाद रेवती नामक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल बेटा फिलहाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल के ICU में है.

Pushpa 3 भी आएगी जल्द

वैसे तो फिल्म मेकर्स पहले ही बता चुके थे कि दो पार्ट में कहानी को समेटना मुश्किल था इसलिए तीसरा पार्ट आएगा लेकिन फिल्म में भी कई ऐसे तार हैं जो तीसरे पार्ट से जुड़ते हैं. अगर पुष्पा-2 के बाद भी सवाल उठाया जाता कि पुष्पा की भतीजी की शादी में ब्लास्ट किसने करवाया तो ये भी कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा जैसा वायरल सवाल बन सकता था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.