November 23, 2024
असली शिवसेना की जंग Live: उद्धव या फिर शिंदे, देखें आमने सामने की टक्कर वाली सीटों का रिजल्ट

असली शिवसेना की जंग LIVE: उद्धव या फिर शिंदे, देखें आमने-सामने की टक्कर वाली सीटों का रिजल्ट​

Election Results Today Live: महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है.

Election Results Today Live: महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बहुत कुछ तय करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी की फैसला तो होगा ही, इसके साथ ही ‘असली और नकली’ की तस्वीर भी क्लियर होगी. महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की लड़ाई में शिवसेना बनाम शिवसेना का भी फैसला होगा. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में से किसका गुट एक दूसरे पर भारी पड़ रहा है, हम आपको यहां बता रहे हैं. नीचे वे सीटें हैं जहां दोनों गुट आमने-सामने हैं. जानिए कौन किस पर भारी पड़ रहा है.

एकनाथ शिंदे vs उद्धव ठाकरे, कौन जीत रहा जंग

विधानसभा सीट शिवसेनाशिवसेना (UBT)रुझान/नतीजेबायकुला यामिनी जाधव मनोज कामसुतकरवर्ली मिलिंद देवड़ा आदित्य ठाकरेमाहिम सदा सरवणकर महेश सावंतजोगेश्वरी ईस्ट मनीष वालकरअनंत नारमागाठाणे प्रकाश सुर्वे उदेश पाटेकरकुर्ला मंगेश कुडालकर प्रवीणा मोजकरविक्रोली सुवर्णा करांजेसुनील राउतडिंडोशी संजय निरूपमसुनील प्रभुचेंबूर तुकाराम काटे प्रकाश फाटेफेकरअंधेरी ईस्ट मुरजी पटेल रूतुजा लटकेभांडुप अशोक पाटिलरमेश कोरागांवकरशिवरी NA अजय चौधरीकोपरी-पाचपाखाड़ी एकनाथ शिंदेकेदार दीघेअंबरनाथ बालाजी किनिकर राजेश वानखेड़ेकल्याण वेस्ट विश्वनाथ भोइर सचिन वसारेभिवंडी रूरल शांताराम मोरे महादेव घटल कल्याण रूरल राजेश मोरे सुभाष भोइरओवला-माजिवडा प्रताप सरनाईकनरेश मनेरा

मुंबई की 10 सीटों पर आमने-सामने हैं ये दोनों गुट

महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है. माहिम से शिंदे गुट के सदा सर्वणकर का सीधा मुकाबला उद्ध गुट के महेश सावंत से है. माहिल और वर्ली की सीट के अलावा जिन सीटों पर ये दोनों गुट आमने-सामने हैं उनमें शामिल हैं जोगेश्वरी ईस्ट,मगथाने,कुर्ला, विक्रोली, डिंडोशी,चेंबूर और अंधेरी जैसी सीटें शामिल हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.