Election Results Today Live: महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बहुत कुछ तय करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी की फैसला तो होगा ही, इसके साथ ही ‘असली और नकली’ की तस्वीर भी क्लियर होगी. महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की लड़ाई में शिवसेना बनाम शिवसेना का भी फैसला होगा. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में से किसका गुट एक दूसरे पर भारी पड़ रहा है, हम आपको यहां बता रहे हैं. नीचे वे सीटें हैं जहां दोनों गुट आमने-सामने हैं. जानिए कौन किस पर भारी पड़ रहा है.
एकनाथ शिंदे vs उद्धव ठाकरे, कौन जीत रहा जंग
मुंबई की 10 सीटों पर आमने-सामने हैं ये दोनों गुट
महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है. माहिम से शिंदे गुट के सदा सर्वणकर का सीधा मुकाबला उद्ध गुट के महेश सावंत से है. माहिल और वर्ली की सीट के अलावा जिन सीटों पर ये दोनों गुट आमने-सामने हैं उनमें शामिल हैं जोगेश्वरी ईस्ट,मगथाने,कुर्ला, विक्रोली, डिंडोशी,चेंबूर और अंधेरी जैसी सीटें शामिल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
द्वादशी और 22 जनवरी…? अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने दी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की सही जानकारी
बांग्लादेश भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्लान हुआ फेल
फेसवॉश हो या सीरम, डे/नाइट क्रीम हो या बॉडी लोशन… सबके दाम हो गए कम, 322 रुपए में आज ही कर दें इन्हें ऑर्डर