Election Results Today Live: महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बहुत कुछ तय करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी की फैसला तो होगा ही, इसके साथ ही ‘असली और नकली’ की तस्वीर भी क्लियर होगी. महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की लड़ाई में शिवसेना बनाम शिवसेना का भी फैसला होगा. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में से किसका गुट एक दूसरे पर भारी पड़ रहा है, हम आपको यहां बता रहे हैं. नीचे वे सीटें हैं जहां दोनों गुट आमने-सामने हैं. जानिए कौन किस पर भारी पड़ रहा है.
एकनाथ शिंदे vs उद्धव ठाकरे, कौन जीत रहा जंग
मुंबई की 10 सीटों पर आमने-सामने हैं ये दोनों गुट
महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है. माहिम से शिंदे गुट के सदा सर्वणकर का सीधा मुकाबला उद्ध गुट के महेश सावंत से है. माहिल और वर्ली की सीट के अलावा जिन सीटों पर ये दोनों गुट आमने-सामने हैं उनमें शामिल हैं जोगेश्वरी ईस्ट,मगथाने,कुर्ला, विक्रोली, डिंडोशी,चेंबूर और अंधेरी जैसी सीटें शामिल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Bihar IIT Factory: बिहार की ‘आईआईटी फैक्ट्री’ पटवा टोली के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स पास किया
कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता: राहुल गांधी पर बरसे सीएम फडणवीस
समय रैना की बढ़ीं मुश्किलें, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से जूझ रहे शिशु का उडाया मजाक, जानें क्या ये डिसऑर्डर, लक्षण, कारण और इलाज