छापेमारी में 11 लग्जरी घड़ियां भी जब्त की गईं, जिनमें हीरों से जड़ी Patek Philippe, Jacob & Co और Franck Muller जैसी कीमती घड़ियां. शामिल हैं. साथ ही, 19.66 किलो हीरे और अन्य कीमती व अर्ध-कीमती रत्नों से जड़े गहने भी बरामद हुए.
तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और गुजरात ATS ने संयुक्त रूप से 17 मार्च 2025 को अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक आवासीय फ्लैट पर छापेमारी की. इस ऑपरेशन में ₹80 करोड़ कीमत के 87.92 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए. यह कार्रवाई गुजरात ATS से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान
बरामद सोने के अधिकांश बिस्किट पर विदेशी निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि इन्हें अवैध रूप से तस्करी के जरिए भारत लाया गया था. इसके अलावा, छापेमारी में 11 लग्जरी घड़ियां भी जब्त की गईं, जिनमें हीरों से जड़ी Patek Philippe, Jacob & Co और Franck Muller जैसी कीमती घड़ियां. शामिल हैं. साथ ही, 19.66 किलो हीरे और अन्य कीमती व अर्ध-कीमती रत्नों से जड़े गहने भी बरामद हुए. इन गहनों और घड़ियों का मूल्यांकन अभी जारी है.
₹1.37 करोड़ की नकदी भी जब्त
इसके अतिरिक्त, तलाशी के दौरान ₹1.37 करोड़ की नकदी भी जब्त की गई. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अवैध तस्करी और आर्थिक अपराधों के खिलाफ एक बड़ा झटका है. DRI ने बयान जारी कर कहा, “यह कार्रवाई आर्थिक अपराधों से लड़ने और राष्ट्र की संप्रभुता व अखंडता की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है. अधिकारियों का मानना है कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसके तार देश और विदेश से जुड़े हो सकते हैं. जांच के नतीजे आने के बाद इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.
NDTV India – Latest
More Stories
CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ndtv.in पर ऐसे करें चेक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है देश का मिजाज…
ऑपरेशन का नाम सुनकर आंखों में आए आंसू… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आई पहलगाम पीड़ितों की प्रतिक्रियाएं, जानें क्या कहा