लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने सवाल किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर लालू प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा, “अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं.”
अरे पहले आंख सेके ना अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने…लालू यादव ने ये तंज अपने पुराने साथी और बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तब कसा है, जब वो महिला संवाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने ये बात तब कही जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. हालांकि लालू प्रसाद की टिप्पणी अब सुर्खियों में आ गई है. इस दौरान उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर कह दिया कि वे (नीतीश कुमार) तो अपने नैन सेंकने जा रहे हैं. दरअसल लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने ही सवाल किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर लालू प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा, “अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं.” जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि साल 2025 के चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीट जीतेगा. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि पहले आंख सेंकें न अपना. जा रहे हैं आंख सेंकने.
NDTV India – Latest
More Stories
गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता इस एक्टर को, मनीषा कोइराला से जुड़ चुका है नाम, कहा- मैं काफी हिंसक था, एक्टर नहीं होता तो….
महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’
इंडियन सिनेमा की पहली जुबली गर्ल, थिएटर में 3-3 साल चलती थी इनकी फिल्में, 80 साल बाद टूटा था ये रिकॉर्ड