दानिश आरा एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. उसके परिवार ने बताया कि इलाज के दौरान 4-5 महीने पहले उसकी मुलाकात असद से हुई थी और आखिरकार दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. परिवार ने बताया कि असद ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसने दूसरी महिला को चुन लिया.
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने प्रेम संबंध के कारण आत्महत्या कर ली. उसके कमरे में पुलिस को एक आईना मिला जिस पर लिपस्टिक से “आई क्विट” लिखा हुआ था. छात्रा का एक डेंटल डॉक्टर के साथ अफेयर था, जिसने उससे शादी करने का वादा किया था. हालांकि, बाद में डॉक्टर की सगाई किसी और से हो गई, जिससे छात्रा को गहरा सदमा लगा. इस घटना ने छात्रा को इतना परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या करने का फैसला किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार कानून की छात्रा दानिश आरा को कथित तौर पर असद नामक डेंटल डॉक्टर और उसके परिवार द्वारा अपने घर ले जाया गया, जहां उसे प्रताड़ित किया गया. घर लौटने और यातना के बाद उसने आत्महत्या कर ली.
दानिश आरा एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. उसके परिवार ने बताया कि इलाज के दौरान 4-5 महीने पहले उसकी मुलाकात असद से हुई थी और आखिरकार दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. परिवार ने बताया कि असद ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसने दूसरी महिला को चुन लिया.
झांसी क्षेत्र के पुलिस अधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
विनोद गौतम की रिपोर्ट
NDTV India – Latest
More Stories
CJI संजीव खन्ना ने नए CJI के तौर पर जस्टिस गवई का नाम कानून मंत्रालय को भेजा
पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान KFC कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
मंत्री जी की ये कैसी हेकड़ी! डॉक्टर ने नहीं किया ‘स्वागत’ तो भड़क गए राज्यमंत्री, पढ़ें क्या है पूरा मामला