हाल ही में एक शख्स का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक अनोखे अंदाज में किया गया. आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए परिवार ने शख्स को स्निकर्स-थीम वाले कस्टम ताबूत में दफनाया.
Man Buried In Snickers Themed Coffin: इंग्लैंड के 55 वर्षीय पॉल ब्रूम (Paul Broome) का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक अनोखे अंदाज में किया गया, जब उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें स्निकर्स-थीम वाले कस्टम ताबूत में दफनाया गया. वह अक्सर मजाक में कहते थे कि ‘अगर मैं मरूं, तो स्निकर्स जैसे ताबूत में दफनाना’ और उनके परिवार ने इस इच्छा को सच कर दिखाया.

मजाकिया अंदाज को किया याद (Snickers Themed Coffin)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल ब्रूम के ताबूत पर लिखा था, ‘I’m Nuts (मैं पागल हूं)’, जो उनके मस्तीभरे और मजाकिया स्वभाव को दर्शाता है. फ्यूनरल अरेंजर अली लेग्गो ने बताया कि, ‘पॉल के परिवार ने हमें बताया कि वह ज़िंदगी को खुलकर जीने वाले इंसान थे और उनकी अंतिम विदाई भी कुछ अलग होनी चाहिए थी. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने कई लोगों को छुआ था और यह ताबूत उनकी अनूठी शख्सियत को सही श्रद्धांजलि देता है.’ बता दें कि, पॉल ब्रूम पेशे से केयर असिस्टेंट थे और सीखने में अक्षम वयस्कों की देखभाल करते थे. उनकी दयालुता और हंसमुख स्वभाव की वजह से उन्हें बहुत पसंद किया जाता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी (british man Snickers themed coffin)
उनकी इस अनोखी अंतिम यात्रा की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नेटिज़न्स ने इसे एक खूबसूरत और यादगार विदाई करार दिया. एक यूजर ने लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा किया. यह वाकई दिल को छू लेने वाला है. पॉल ब्रूम के परिवार ने यह साबित कर दिया कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार केवल शोक का नहीं, बल्कि उनके जीवन को सेलिब्रेट करने का भी अवसर हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
बालों को बनाना है लंबा, घना और मजबूत तो इस तरह से लगा लें मेथी दानों का पानी, हर कोई पूछेगा सीक्रेट
NCRTC Recruitment 2025: एनसीआरटीसी में निकली कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Navratri 2025 Diet: जानें नवरात्रि व्रत के दौरान कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट?