जापान की पुलिस एकेडमी में पुरुष कैटेड्स के लिए मेकअप कोर्स की शुरुआत की गई है, जिसमें उन्हें मेकअप करने, आईब्रो बनाने, ग्रूम रहने जैसे बेसिक टेक्निक के बारे में बताया जा रहा है.
Japan Police Make-Up Course: क्या आपने किसी पुलिस वाले को मेकअप करते देखा है? ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. दरअसल, जापान के फुकुशिमा में एक पुलिस एकेडमी (पुलिस अकादमी) में पुरुष पुलिस कैडेट्स के लिए मेकअप कोर्स शुरू किया गया है. इस एकेडमी में अब तक 60 पुलिस कैडेट्स को मेकअप कोर्स के लिए शामिल किया गया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी में ही इस मेकअप कोर्स को शुरुआत की गई थी.
जापान के ब्यूटी ब्रांड भी शामिल
इस कोर्स में मेकअप की बेसिक टेक्निक सीखाई जा रही है, जिसमें आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना, फेस को हाइड्रेट रखना, प्राइमर लगाना, कैडेट्स को आइब्रो ट्रिमिंग और हेयरस्टाइलिंग जैसे ग्रूमिंग स्किल शामिल है. इस कोर्स में जापान की फेमस ब्यूटी ब्रांड शिसीडो को भी शामिल किया गया है.
पुलिस अकादमी के उप-प्रधानाचार्य ताकेशी सुगिउरा का कहना है कि, पुलिस अधिकारी अक्सर अलग-अलग लोगों से मिलते हैं, इसलिए साफ-सुथरा और प्रोफेशनल दिखना जरूरी है. समाज के सदस्य और भावी पुलिस अधिकारी होने के नाते खूबसूरत दिखना चाहिए. मेकअप कोर्स कर चुके एक पुरुष कैडेट ने कहा, ‘मैंने पहले कभी मेकअप नहीं किया है. मेरा मानना है कि पुलिस अधिकारी होने का मतलब अक्सर लोगों की नज़रों में रहना है, इसलिए मैं काम पर जाने से पहले मैं खुद को अच्छी तरह दिखने के लिए तैयार रखता हूं.’
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं कमेंट्स
अलग-अलग एकेडमी में कोर्स की शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने लगे हैं, जिसमें कुछ लोगों ने इसका काफी मजाक बनाया, तो कुछ लोगों ने काफी तारीफ भी की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, अब वे संदिग्धों को पकड़ने के लिए उनकी आंखों में पाउडर डाल सकते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ये काफी बेतुका है. महिलाओं और पुरुषों के लिए मेकअप कोर्स करना क्या अच्छा है?
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV India – Latest
More Stories
AAP के 30 से 35 MLA बीजेपी के संपर्क में? पंजाब में कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किया बड़ा दावा
USAID फंडिंग पर BJP कांग्रेस में घमासान, सोशल मीडिया पर आपस में उलझे जयराम रमेश और अमित मालवीय
बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर बड़ा हमला, एक की मौत