Jalgaon Train Accident : सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी. इसी दौरान कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे. इस दौरान, दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए.
उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास घटी, जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.
कैसे हुआ हादसा?
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थीपुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचीतभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगीपहले पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गईआग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गईअफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगेबीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दियाहादसे में 13 लोगों की मौत हो गई
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी. इसी दौरान कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे. इस दौरान, दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए. ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग भी की गई थी. लेकिन चेन पुलिंग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?
रेलवे अधिकारी ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. एसीपी हुआ और लोग ट्रैक पर आ गए. तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. यह आग थी या कोई अन्य अफवाह, हम जांच इसकी जांत रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि ट्रेन में कोई आग नहीं थी.
NDTV India – Latest
More Stories
UP BED JEE 2025: यूपी बीएड जेईई एडमिशन की एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी
गुस्ताख़ी माफ़…
सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं… मेरठ में ईद के दिन नमाजियों का प्रदर्शन