करीब डेढ़ साल पहले आजम खान और ट्रस्ट के बाक़ी सदस्यों के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था. उसी दौरान बेनामी निवेश होने के सबूत मिले थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. इस बार मामला इनकम टैक्स विभाग से जुड़ा है. आयकर विभाग आजम खान के ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा. ये वसूली पूर्व मंत्री आजम खान के जौहर ट्रस्ट से की जाएगी. दरअसल जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की गई बेनामी रकम के बदले ये वसूली की जाएगी. विश्वविद्यालय निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लेकिन खर्च की गई रकम का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है.
क्या है पूरा मामला
करीब डेढ़ साल पहले आजम खान और ट्रस्ट के बाक़ी सदस्यों के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था. उसी दौरान बेनामी निवेश होने के सबूत मिले थे. इनकम टैक्स ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग CPWD से विश्वविद्यालय निर्माण में होने वाले खर्च का मूल्यांकन करने को कहा था. ये रकम 450 करोड़ बताई गई थी. लेकिन जौहर ट्रस्ट के खाते में सिर्फ़ 100 करोड़ थे. ऐसे में ये बेनामी निवेश माना जा रहा है. बता दें जौहर यूनिवर्सिटी की नींव उस समय रखी गई थी, जब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
जेल में बंद हैं आजम खान
आजम खान अक्टूबर 2023 से जेल में बंद हैं. इस समय ये हरदोई की जेल में हैं. आजम खान पर लोगों की संपत्ति को जबरन हड़पन का आरोप है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला समेत जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्य आरोपी बनाए गए. ट्रस्ट में ज्यादातर लोग आजम खान के परिवार के हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कुछ बड़ा होने वाला है? अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक में भेजे बी2 स्टील्थ बॉम्बर और 3 एयरक्राफ्ट कैरियर
केरल सीएम पिनाराई विजयन की बेटी धोखाधड़ी मामले में आरोपी, जानें क्या है मामला
तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटेंगे अन्नामलाई? नए समीकरणों के बीच खुद दिया यह जवाब