प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधा में सुधार करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड का दौरा करेंगे और सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे.
पीएम मोदी देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ की आधारशिला भी रखेंगे. मधुपुर बाइपास लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेन परिचालन में बाधा दूर होगी और इससे गिरिडीह एवं जसीडीह के बीच यात्रा के समय को कम करने में भी मदद करेगी.
इसमें कहा गया कि ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ इस स्टेशन पर ‘कोचिंग स्टॉक’ के रखरखाव को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा. प्रधानमंत्री मोदी कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो बंडामुंडा-रांची एकल लाइन खंड और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशन के माध्यम से गुजरने वाले राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है. इस परियोजना से माल और यात्रियों के आवागमन की गतिशीलता बढ़ेगी। इसके अलावा, चार ‘रोड अंडर-ब्रिज’ (आरयूबी) भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधा में सुधार करेंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
विटामिन बी12 की कमी को झट से दूर कर देगा इस सब्जी का सूप, नोट करें रेसिपी
Mauni Amavasya पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान, न करें नजरअंदाज
911 बिलियन डॉलर का फोटो है ये! ट्रंप की शपथ में देखिए धनकुबेरों का मेला