March 30, 2025
आतिशी को 'भाई' कहने पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, मार्शल ने विधायकों को बाहर निकाला

आतिशी को ‘भाई’ कहने पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, मार्शल ने विधायकों को बाहर निकाला​

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भाई बोल दिया. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस पर हंगामा किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शन के जरिए आप विधायक कुलदीप कुमार और विशेष रवि को बाहर निकलवाया.

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भाई बोल दिया. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस पर हंगामा किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शन के जरिए आप विधायक कुलदीप कुमार और विशेष रवि को बाहर निकलवाया.

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल यह हंगामा कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा के एक बयान पर हुआ, जो उन्होंने छठ पूजा से संबंधित एक सवाल के जवाब में दिया था. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रवेश वर्मा ने उसके विधायकों को कहा कि इतनी बदतमीजी लाते कहां से हो. इसी मुद्दे पर आप विधायकों ने हंगामा किया. आप ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को कहा कि कहां से लाते हो भाई. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने आप के कुलदीप कुमार को मार्शल के जरिए से सदन से बाहर निकलवाया. उन्होंने विशेष रवि को भी विधानसभा से बाहर निकलवाया.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि आखिर भाई शब्द पर क्या आपत्ति है, आतिशी जी मेरी बहन हैं वह भाई नहीं है. मैं केवल इतना बताना चाह रहा था कि एक बार दिल्ली वालों को भी समझ में आ जाए सारे सदन को भी मालूम हो जाए.

दिल्ली में पूजा-पाठ को सरकारी मदद

उन्होंने बताया कि दिल्ली में पूजा के लिए सरकार की ओर से जितनी भी आर्थिक सहायता दी जाती है, इसकी व्यवस्था 1994 में उस समय की गई थी जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार थी और मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री थे.उन्होंने बताया कि उस वक्त यह हेड शुरू हुआ था.उन्होंने बताया कि जुलाई 1995 में इसका नाम बदल दिया गया.उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में इस मद में 55 करोड़ रुपए रखे गए हैं.उन्होंने कहा कि इसमें फर्जी बिलिंग पुरानी सरकारों की तरह नहीं की जाएगी.उन्होंने कहा कि दिल्ली में छठ और कावड़ सेवा धूमधाम से मनाई जाएगी.

विधानसभा में भी उठा मीट की अवैध दुकानों का माममा

सदन में आज बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने अवैध मीट की दुकानों का मामला उठाया. प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाते उन्होंने कहा कि फुटपाथ और दुकानों पर खुले में मीट बिक रहा है, अगले कुछ दिनों में नवरात्र आने वाले हैं. उन्होंने मांग की कि पटरियों पर चल रहीं मीट की दुकानों को बंद कराया जाए. इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि कोई भी गैर कानूनी रूप से कहीं भी बैठा है तो उसे हटाया जाए.करनैल सिंह ने इससे सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा था.

कैबिनेट मंत्री प्रवेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में जहां कहीं भी एंक्रोचमेंट है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने विधायकों से अपील की कि वो अपने-अपने इलाकों के अतिक्रमण की लिस्ट उपलब्ध कराएं.उन्होंने कहा कि जब एंक्रोचमेंट के खिलाफ अभियान चलाया जाए तो वह खुद इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एंक्रोचमेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सौरभ की मां रो-रोकर बेहोश, साहिल की नानी को अपना ‘लाल’ लग रहा बेकसूर! बोलीं- सब मुस्कान की करतूत

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.