हम यहां पर आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने वाले हैं, जिसे आपको इस मौसम में बाहर निकलने से पहले जरूर फॉलो करना चाहिए….
Heat stroke remedy : मार्च का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. धूप अब पहले से और तेज होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में आपको अभी से भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाना चाहिए. हम यहां पर आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने वाले हैं जिसे आपको इस मौसम में बाहर निकलने से पहले जरूर फॉलो करना चाहिए….
चुकंदर में यह 1 चीज मिलाकर लगाएं, झाइ की परेशानी होगी दूर
गर्मी के मौसम में बाहर निकलने से पहले किन बातों का रखें ध्यान – Things to keep in mind before going out in summer
- इस मौसम में जब भी आप बाहर निकलें तो अपने साथ एक पानी का बॉटल जरूर रखें. बीच-बीच में पानी पीते रहें. साथ ही आप अपने साथ एक छाता रखें, ताकि आप धूप से बच सकें. इसके अलावा कैप लगाकर रखें. आप चाहें तो एक कॉटन के स्कार्फ से अपने बाल और चेहरे को ढक सकते हैं. इससे आपकी स्किन सनबर्न से बची रहेगी.
- वहीं, गर्मी के मौसम में आप शराब और कैफीन के सेवन से बचें. इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसके अलावा आप अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें, जो आपके पेट को ठंडा रखे, जैसे छाछ और दही. फल में आप पपीता, तरबूज, खरबूज, अंगूर, लीची आदि.
- अगर 70 साल से अधिक उम्र के हैं तो हर रोज शरीर का टेंपरेचर नापें. इससे मसल क्रैंप्स से बचाव किया जा सकता है. आप अपने शरीर को गर्मी से बचाने के लिए दिन में एक-दो बार सौंफ का पानी पिएं. अगर आप सुबह में वॉक करते हैं, तो फिर आपको 8 बजे से पहले कर लेना चाहिए.
- रात में अपना खाना हमेशा लाइट रखें. तेल मसाले वाली चीजें खाने से बचिए. इससे आपका हाजमा खराब हो सकता है. उल्टी और दस्त की परेशानी हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
लुक में सलमान -अक्षय से कम नहीं है सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का पोता, बड़ा होकर दिखता है हैंडसम हंक, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल
मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आरोप
दिल्ली पुलिस जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची, स्टोर रूम और आसपास की जगह कर रही सील: सूत्र