Ankurit Aloo Ke Nuksan:Ankurit Aloo Ke Nuksan: आलू एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना भारतीय किचन अधूरा सा लगता है. इसलिए ये हर एक किचन में जरूर पाए जाते हैं. बता दें कि आलू जब ज्यादा दिनों कर रखे रहते हैं तो वो अंकुरित होने लगते हैं. ऐसे में उनका सेवन सेहत पर बुरा असर डाल सकता है आइए जानते हैं कैसे.
Ankurit Aloo Ke Nuksan: आलू एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना भारतीय किचन अधूरा सा लगता है. आलू को भी किसी भी तरह किसी भी चीज के साथ बनाकर खा सकते हैं. ये एक आलू को आप कई तरीकों से बनाकर खा सकते हैं. इसलिए आलू हमेशा ज्यादा मात्रा में लाकर कई घरों में रख लिए जाते हैं. लेकिन ज्यादा समय तक जब आलू रखे रहते हैं तो वो अंकुरित हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन अंकुरित आलूओं को खाने से हमारे स्वास्थ्य पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है. यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है आइए जानते हैं कैसे.
अंकुरित आलू सेहत पर कैसा असर डालता है
बता दें कि जब आलू कई दिनों कर रखा रहता है तो वो अंकुरित होने लग जाता है. यही वजह है कि आलू को हमेशा फैला कर और खुली जगह पर रखा जाता है जिससे उन्हें अंकुरित होने से बचाया जा सके. आमतौर पर अंकुरित आलू खाने से आंखें बड़ी होने खतरा रहता है.
दुबलेपन की वजह से लोग उड़ाने लगे हैं मजाक तो आज ही फॉलो करें ये डाइट, 1 हफ्ते में दिखेगा असर
जब आलू अंकुरित हो जाता है तो उसमें ग्लाइकोअल्कलॉइड्स नामक प्राकृतिक विषैले मिश्रण पाए जाते हैं. इसके अलावा इस तरह के आलू में सोलनिन और चकोनिन नाम के भी दो ग्लाइकोअल्कलॉइड्स पाए जाते हैं. बता दें कि वैसे तो हर आलू में ही ये दोनों तत्व पाए जाते हैं. लेकिन हरे और अंकुरित आलू में इनकी मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है.
अंकुरित आलू खाने के नुकसान
अंकुरित आलू खाने से मतली, उल्टी, दस्त और पेट दर्द हो सकता है. इसके अलावा इस तरह के आलू के सेवन से सिरदर्द होने की समस्या भी बढ़ सकती है. इसके अलावा शुगर के मरीजों के लिए भी इस तरह के आलू का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
अनंत सिंह से क्यों हुई सोनू-मोनू गैंग की दुश्मनी, जानिए बिहार में कितने डॉन और उनकी पूरी कुंडली
नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम
वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?