April 12, 2025

आप भी एक्ने और पिंपल्स के दाग दूर करने के लिए अपनाते हैं घरेलू नुस्खे, तो जान लें क्या कहती हैं स्किन एक्सपर्ट, कहीं हो ना जाए गलती​

Acne and Pigmentation Cause: कई युवाओं को एक्ने और स्किन पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस वजह से वे काफी परेशान रहते हैं. तमाम तरह के क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्हें जब लाभ नहीं मिलता, तो वे अंत में थक-हारकर बैठ जाते हैं.

Acne and Pigmentation Cause: कई युवाओं को एक्ने और स्किन पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस वजह से वे काफी परेशान रहते हैं. तमाम तरह के क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्हें जब लाभ नहीं मिलता, तो वे अंत में थक-हारकर बैठ जाते हैं.

कई युवाओं को एक्ने और स्किन पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस वजह से वे काफी परेशान रहते हैं. तमाम तरह के क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्हें जब लाभ नहीं मिलता, तो वे अंत में थक-हारकर बैठ जाते हैं. दिल्ली के प्रिस्टिन केयर एलांटिस की डॉक्टर चांदनी जैन गुप्ता ने इन बीमारियों से बचाव के बारे में बताया है. डॉ. चांदनी जैन गुप्ता ने बताया कि एक्ने और पिग्मेंटेशन में क्रीम महज 30 प्रतिशत तक ही प्रभावी रहती है. आमतौर पर यह ज्यादा प्रभावी नहीं होती. यह तभी प्रभावी होती है, जब पिग्मेंटेशन और एक्ने ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं. लेकिन जब ये अपने गंभीर स्वरूप में आ जाते हैं, तो लेजर का सहारा लेना पड़ता है.

क्यों होते हैं एक्ने और पिग्मेंटेशन

डॉ. बताती हैं कि एक्ने और पिग्मेंटेशन के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें सबसे प्रमुख बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है. इसके अलावा, धूप और शरीर में हार्मोन असंतुलन, गर्भनिरोधक गोलियां लेने से किसी भी व्यक्ति में पिग्मेंटेशन होने के आसार कुछ ज्यादा होते हैं.

उन्होंने बताया कि कई बार ब्लड और जेनेटिक कारणों से भी व्यक्ति में पिग्मेंटेशन देखा जा सकता है. जब हमारा पिगमेंटेशन स्टेज तीन और चार में पहुंच जाता है, तो ऐसी स्थिति में हमें लेजर का सहारा लेना होता है. वहीं, स्कार जब स्टेज चार में पहुंच जाते हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए माइक्रोनीडलिंग की जरूरत पड़ती है.

इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए सहजन का सेवन, फायदा नहीं पहुंचा सकता है गंभीर नुकसान

घरेलू उपाय कितने लाभदायी

एक्ने और पिग्मेंटेशन को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेने वालों को डॉ. चांदनी पहले पैच टेस्ट कराने की सलाह देती हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग घरेलू नुस्खों के रूप में नींबू या हल्दी लगाते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कराना चाहिए.

उन्होंने बताया कि घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए, क्योंकि स्किन के नेचर के अनुसार, उपचार अलग-अलग होते हैं. इसलिए, कोई भी घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें. इसके बाद ही इसे अपने चेहरे पर उपयोग करें.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.