आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन के गाने आज भी उतने ही फेमस हैं जितने पहले थे. इस फिल्म में रोमांटिक से लेकर इमोशनल हर गाने हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत पसंद भी किया गया था.
आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला की फिल्म मन के गाने आज भी उतने ही फेमस हैं जितने पहले थे. इस फिल्म में रोमांटिक से लेकर इमोशनल हर गाने हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत पसंद भी किया गया था. मगर क्या आपको पता है इस फिल्म के 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 गानों को कॉपी किया गया था. आपको ये पढ़कर विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है. आमिर खान की फिल्म मन के पांच गाने कॉपी किए हैं. जिनकी रियल धुन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये गाने किए थे कॉपी
आमिर खान की फिल्म मन का म्यूजिक दर्शन राठौड़, संजीव राठौड़ और नरेश शर्मा ने दिया था. फिल्म के पांच गानों की रियल धुन आपको साउथ के गाने में भी मिल जाएगी. तिनक तिन ताना का ओरिजिनल सॉन्ग मूल रूप से इवान नाम के इंडोनेशियाई सिंगर ने गाया था.. दरअसल इवान के 1997 के एल्बम से यांग सेडांग सेडांग साजा से तिनक तिन ताना को कॉपी किया गया है. वहीं दूसरा गाना नशा ये प्यार का नशा ये भी कॉपी है. इस गाने की धुन इटालियन बाय टोटो कुटोंगो से ली है. तीसरा गाना काली नागिन के जैसी का ऑरिजिनल गाना रचिद ताहा या राहा है. चाहा है तुझको का ओरिजिनल इथो ओरु पट्टू गाना है. पांचवा गाना कहना है तुमसे का ओरिजिनल गाना लिक्विड बाय जार्स ऑफ क्ले है.
फैंस हुए हैरान
जो फैंस मन के गाने बहुत ही मजे से सुनते थे वो ये बात जानकर शॉक्ड हो गए हैं. लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कितनी अजीब बात है सारे आमिर खान के गाने हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- अन्नू मलिक द कॉपी मैन.अगर नकल करने से हमारे लिए महान गाने बनते हैं तो यह ठीक है, वैसे भी हम अन्य भाषाओं के मूल गाने नहीं सुनेंगे. मन की बात करें तो इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर और मनीषा के साथ अनिल कपूर, दीप्ति भटनागर, शर्मिला टैगोर अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत