आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार की वजह से डूबा इस सीनियर एक्टर का करियर, बोले- इसके लिए खुद को…​

 आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उसके इंडस्ट्री में आते ही बैक टु बैक स्टार्स ने डेब्यू किया और इतनी शौहरत पाई कि बाकी सब फीके पड़ते गए.

80 और 90 के दशक की शुरुआत में चंकी पांडे एक उभरते हुए सितारे थे. साल 1987 में उन्होंने फिल्म आग ही आग से अपनी शुरुआत की जो हिट रही. इसके बाद चंकी कई फिल्मों में दिखाई दिए. हालांकि 1990 का दशक ही वह समय था जब कई दूसरे एक्टर्स ने अपनी शुरुआत की. चंकी के मुताबिक उनके डेब्यू और स्टारडम ने उस समय उनके करियर पर बहुत असर डाला. एक नए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनका करियर ड्रामैटिकली बदल गया. 

एक्टर ने अपनी असफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें एक मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर के ऑफिस में जाना याद है जो रोमांटिक फिल्में बनाते हैं. उस समय चंकी ने टैंक टॉप पहना हुआ था क्योंकि वह वर्कआउट के बाद वहां गए थे. फिल्म मेकर ने चंकी से कहा कि वे टारगेट नहीं बना रहे हैं और उन्हें सुभाष के ऑफिस जाना चाहिए. चंकी ने याद किया कि कैसे उन्हें ऑफिसों से बाहर निकाल दिया गया था और पांच साल की कोशिश के बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म 5 स्टार ऑफिस के टॉयलेट में मिली थी.

चंकी पांडे ने ईमानदारी से शेयर किया कि कैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और दूसरे एक्टर्स  के डेब्यू के बाद उनका करियर फीका पड़ गया. हाउसफुल स्टार ने कहा कि वह खो गए थे. उन्होंने कहा, “मैं तब आया जब एक के बाद एक स्टार्स आ रहे थे. 1986 में गोविंदा थे, मैं 87 में आया, अगले साल आमिर थे, सलमान 1989 में आए और अजय 1990 में तो वे बस आते रहे और मैं खो गया. मैंने ठीक एक साल तक अपना हनीमून इंजॉय किया. 1988 का वह पूरा साल मेरे लिए शानदार रहा और फिर सब कुछ फीका पड़ गया.” 

चंकी पांडे ने कहा कि उस समय बहुत से लोग फिल्म इंडस्ट्री में आए लेकिन इसके लिए कोई और नहीं बल्कि खुद को ही दोषी ठहराया जा सकता है. पांडे ने कहा कि वह वह यंग ब्लड थे जो काम करते रहना चाहते थे और पैसे कमाने की कोशिश में कोई भी काम कर सकते थे. एक्टर ने कहा, “फिर आप अपने करियर को बहुत अच्छी तरह से नहीं बना सकते क्योंकि आपकी प्रायौरिटीज बहुत अलग हो जाती हैं.”

 NDTV India – Latest 

Related Post