बिहार में पुलिस टीम पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर इस तरह के कई हमले हुए थे. उन हमलों में भी कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तो मौत भी हो गई थी.
बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आरोपी के गांव पहुंची थी. घटना सासाराम के मुरादाबाद गांव की बताई जा रही है. पुलिस टीम पर हुए हमले में महिला पुलिसकर्मी समेत दो जवान घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 नामजद अभियुक्तों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. बिहार में पुलिस टीम पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर इस तरह के कई हमले हुए थे. उन हमलों में भी कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तो मौत भी हो गई थी.
पटना से लेकर अररिया तक पुलिस टीम पर हुए थे हमले
पिछले महीने भी में बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं. ये हमले उस दौरान हुए जब पुलिस की टीम बदमाशों के इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. अररिया और मुंगेर में हुए ऐसे ही हमले में एएसआई की हत्या कर दी गई थी. भागलपुर,समस्तीपुर, पटना, नवादा और अररिया में ऐसी घटनाएं सामने आई थी.अररिया और मुंगेर में पुलिस टीम हुए हमले में एक-एक एएसआई की मौत हो गई थी.
अररिया में पुलिस और STF की टीम पर भी फायरिंग
23 मार्च को अररिया में बदमाशों ने पुलिस और STF की टीम पर फायरिंग की थी. ये फायरिंग उस दौरान की गई जब STF की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस घटना में STF के 5 जवान घायल भी हो गए थे. हालांकि, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी भी ढेर कर दिय गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
वाराणसी की दालमंडी पर चलेगा बुलडोजर, व्यापारी कर रहे आपत्ति, जानें पूरा मामला
‘आप अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति से युद्ध शुरू नहीं कर सकते’, एक बार फिर जेलेंस्की पर बरसे ट्रंप
आज हो सकता है दिल्ली की नई EV Policy 2.0 का ऐलान, जानिए आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कितनी मिलेगी छूट