April 15, 2025

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फिर हमला, आखिर बिहार में ये हो क्या रहा​

बिहार में पुलिस टीम पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर इस तरह के कई हमले हुए थे. उन हमलों में भी कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तो मौत भी हो गई थी.

बिहार में पुलिस टीम पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर इस तरह के कई हमले हुए थे. उन हमलों में भी कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तो मौत भी हो गई थी.

बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आरोपी के गांव पहुंची थी. घटना सासाराम के मुरादाबाद गांव की बताई जा रही है. पुलिस टीम पर हुए हमले में महिला पुलिसकर्मी समेत दो जवान घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 नामजद अभियुक्तों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. बिहार में पुलिस टीम पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर इस तरह के कई हमले हुए थे. उन हमलों में भी कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तो मौत भी हो गई थी.

पटना से लेकर अररिया तक पुलिस टीम पर हुए थे हमले

पिछले महीने भी में बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं. ये हमले उस दौरान हुए जब पुलिस की टीम बदमाशों के इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. अररिया और मुंगेर में हुए ऐसे ही हमले में एएसआई की हत्या कर दी गई थी. भागलपुर,समस्तीपुर, पटना, नवादा और अररिया में ऐसी घटनाएं सामने आई थी.अररिया और मुंगेर में पुलिस टीम हुए हमले में एक-एक एएसआई की मौत हो गई थी.

अररिया में पुलिस और STF की टीम पर भी फायरिंग

23 मार्च को अररिया में बदमाशों ने पुलिस और STF की टीम पर फायरिंग की थी. ये फायरिंग उस दौरान की गई जब STF की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस घटना में STF के 5 जवान घायल भी हो गए थे. हालांकि, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी भी ढेर कर दिय गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.