टीवी कमर्शियल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ही 90 के दशक के हीरो और हीरोइन की तरह एक ट्यून पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेता आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का लेटेस्ट ऐड इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. फैन्स आलिया भट्ट की तुलना माधुरी दीक्षित से कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग उन्हें छोटी माधुरी और माधुरी दीक्षित की बेटी तक कह रहे हैं. इस टीवी कमर्शियल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ही 90 के दशक के हीरो और हीरोइन की तरह एक ट्यून पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने एक्स पर कमेंट किया. इनमें से एक ने लिखा, “आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के बीच अलग ही सिमिलैरिटी दिख रही हैं.” एक ने लिखा, “रणबीर कपूर का बचपन का क्रश माधुरी दीक्षित थीं, इसलिए उन्होंने आलिया भट्ट से शादी की. जो उनकी अनऑफीशियल बेटी हैं.” एक ने लिखा, “बहुत करीब है, नई माधुरी दीक्षित का स्वागत है!”
alia bhatt & madhuri dixit ? pic.twitter.com/U3YmO5v0ej
— ? (@softiealiaa) April 7, 2025
ranbir kapoor’s childhood crush was madhuri dixit so, he married alia bhatt ; her unofficial daughter. pic.twitter.com/abCKZ8BoaE
— ? (@softiealiaa) April 7, 2025
close enough welcome back madhuri dixit! ? #AliaBhatt pic.twitter.com/KDd4KAvsHK
— romika | K3 era ? (@iiamromika) April 7, 2025
वर्कफ्रंट पर बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार वासन बाला की जिगरा में देखा गया था. ये फिल्म दर्शकों से जुड़ने में फेल रही. उनके पास वाईआरएफ की अल्फा पाइपलाइन में है. इसमें एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो उनके पास डॉन-3 है. फिल्म पर कितना काम हुआ है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन फिल्म को लेकर फैन्स में भी खासी एक्साइटमेंट है. वहीं अगर रणवीर और आलिया की एक साथ की बात करें तो दोनों साथ में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आ चुके हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री खासी पसंद की गई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए 4 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल
Sunscreen लगाने के बाद भी टैन हो रही है स्किन? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन गलतियों की वजह से डार्क पड़ जाती है त्वचा
Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ