क्या कोई सितारा अपनी फिल्म के टिकट खुद खरीद सकता है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर उस समय अलग-अलग बातें सामने आती हैं, जब किसी बड़े सितारे की फिल्म रिलीज होती है. इस हफ्ते आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हुई है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ये कहा जा रहा है कि फिल्म के फेक कलेक्शन दिए जा रहे हैं.
क्या कोई सितारा अपनी फिल्म के टिकट खुद खरीद सकता है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर उस समय अलग-अलग बातें सामने आती हैं, जब किसी बड़े सितारे की फिल्म रिलीज होती है. इस हफ्ते आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हुई है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ये कहा जा रहा है कि फिल्म के फेक कलेक्शन दिए जा रहे हैं. फिल्म की टिकटें आलिया भट्ट खुद ही खरीद रही हैं. यही नहीं, खाली पड़े सिनेमाघरों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक्स पर इस बात का दावा किया है कि आलिया भट्ट खुद ही टिकट खरीद रही हैं.
According to my sources, @aliaa08 Alia Bhatt bought ₹2CR Tickets of Film #Jigra on day1. And she is buying ₹2CR Tickets today also. This is the film business today. You make the film and then watch it yourself.
— KRK (@kamaalrkhan) October 12, 2024
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक्स पर लिखा है, ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक, आलिया भट्ट ने जिगरा के पहले दिन के दो करोड़ रुपये के टिकट खरीदे हैं. यही नहीं, वो शनिवार के शो के भी दो करोड़ रुपये के टिकट खरीद रही हैं. आज के दौर का यह है फिल्म बिजनेस. खुद फिल्म बनाओ और खुद ही देखो.’
आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि सब फ्रॉड कर रहे हैं, आपने फैन्स के साथ. अब अगर हर मूवी में यही देखने को मिलेगा. वहीं एक ने लिखा है कि वह शाहरुख खान की राह पर चल पड़ी हैं. जिगरा का निर्देशन वासन बाला ने किया है. इसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4.55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
हमारे संविधान की सुंदरता उसकी विविधता है.., ‘NDTV INDIA संवाद’ में पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ की कही 10 प्रमुख बातें
भारत के संविधान में क्या है खास? जस्टिस सीकरी, पूर्व CEC और फैजान मुस्तफा ने बताया
फिल्म मेकर ने नेहरू और सरदार पटेल को कहा जय-वीरू, इस पाकिस्तानी नेता को बताया गब्बर