त्योहारों पर फ्लाइट का किराया बढ़ना अब आम बात हो गई है. होली से लेकर दशहरा और दीवाली से लेकर छठ तक, हर साल फ्लाइट का किराया पर्वों पर आसमान छूता है.
होली से पहले एक बार फिर फ्लाइट्स टिकट के रेट में बढ़ोतरी हो गई है. यह बढ़ा हुआ किराया, सबसे अधिक बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशान कर रहा है, जो देश के महानगर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित कई अन्य शहरों से अपने घर जाना चाहते हैं. उन्हें नॉर्मल दिनों की अपेक्षा टिकट का तीन से चार गुना अधिक पैसा देना पड़ रहा है.
बिहार की फ्लाइट हुई महंगी
होली 14 मार्च को है, लेकिन टिकट का रेट 10 मार्च के बाद से ही बढ़ गया. 12 और 13 मार्च को पटना, दरभंगा और गया का किराया 10 से 15 हजार रुपये है. ये स्थिति दिल्ली, पुणे, चेन्नई और मुंबई सहित अन्य महानगर से बिहार आ रहे लोगों को झेलनी पड़ रही है.

कितना हुआ फ्लाइट का किराया?
- 11 मार्च को दिल्ली से पटना जाने का किराया 9200 से 11000 रुपये है.
- 12 मार्च को दिल्ली-गया का किराया 11000 से 12000 है, जबकि पुणे से पटना का किराया 15 से 16 हजार और चेन्नई से पटना का किराया 10 से 11 हजार रुपये है.
- 13 मार्च को दिल्ली से गया का किराया 12 से 14 हजार, पुणे से पटना का किराया 13 से 14500, चेन्नई से पटना 10000 से 11500 हजार रुपये है. वहीं 13 मार्च को ही दिल्ली से दुर्गापुर का किराया 18 से 19 हजार रुपये है.
वापसी का टिकट भी कई गुना ज्यादा
- फ्लाइट का किराया सिर्फ बिहार जाने के लिए नहीं बढ़ा है, बल्कि वापसी का टिकट इससे भी महंगा है. 16 और 17 मार्च को पटना से दिल्ली और चेन्नई की वापसी का किराया 13 से 17 हजार रुपये है.
- 16 मार्च को पटना से पुणे का किराया 15 से 16000 रुपए है, जबकि पटना से दिल्ली 16 से 18000, पटना से चेन्नई 14 से 15 हजार और दरभंगा से मुंबई 13 से 14000 रुपए है.
- 17 मार्च को पटना से पुणे का किराया 12 से 13000 है, पटना से चेन्नई का किराया 12 से 13000 है, पटना से हैदराबाद का किराया 11 से 12 हजार रुपये है.
बिहार के टिकट की सबसे अधिक डिमांड
वहीं टूर और ट्रेवल्स एजेंसीज वालों की मानें तो सबसे अधिक टिकट की डिमांड पटना जाने वाले यात्रियों की है. कनॉट प्लेस में नित्तम ट्रेवल्स और टूर एजेंसी के नीतीश कुमार ने कहा, “सबसे अधिक फ्लाइट टिकट की डिमांड बिहार को लेकर है. दिल्ली से पटना, मुंबई से पटना, चेन्नई से पटना, बेंगलुरु से पटना, दरभंगा और रांची का भी, इन सभी जगह का सीजन में किराया डबल से भी अधिक हो चुका है. चार से साढ़े चार हजार का जो टिकट था, अब वह 12 से 15000 का मिल रहा है. सभी विमान ने अपना किराया बढ़ाया है. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, यह किराया और बढ़ता जा रहा है. वापसी को लेकर भी कुछ यही हाल है.”

फ्लाइट का किराया बढ़ने से यात्री परेशान
फ्लाइट का किराया बढ़ने से आम लोगों पर सबसे अधिक मार पड़ रही है. खासकर उन लोगों पर जो होली और दीवाली पर हर साल अपने घर जाते हैं. सुनील बताते हैं, “होली पर दिल्ली से गया जाना था, लेकिन फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जबकि ट्रेन में टिकट मिल नहीं रहा है, ऐसे में अब प्लान कैंसिल कर दिया है.”
वहीं फ्लाइट का रेट बढ़ने से गुलशन भी परेशान हैं. उन्होंने कहा, “होली पर दिल्ली से पटना जाना था. ट्रेन में टिकट नहीं हो पा रहा है. फ्लाइट का टिकट देख रहे हैं तो बहुत महंगा है, पहले 3 से 4 हजार किराया था, लेकिन अब 12 से 15000 और 18000 तक का टिकट मिल रहा है. यह किराया कनेक्टिंग फ्लाइट का है. डायरेक्ट फ्लाइट का किराया और भी महंगा है. ऐसे में समस्या बहुत हो रही है.”

गुलशन चाहते हैं कि सरकार बढ़ते टिकट के दामों पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से फ्लाइट का किराया बढ़ा है, ऐसे में काम-धंधा करने वाला आदमी कैसे जा पाएगा.
हालांकि त्योहारों पर फ्लाइट का किराया बढ़ना अब आम बात हो गई है. होली से लेकर दशहरा और दीवाली से लेकर छठ तक, हर साल फ्लाइट का किराया पर्वों पर आसमान छूता है. हर बार इसको लेकर यात्री आवाज उठाते हैं, लेकिन साल बढ़ने के साथ किराया भी बढ़ता जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
गुलमर्ग फैशन शो विवाद: आयोजकों ने मांगी माफी, बोले- हमारा इरादा केवल फैशन को बढ़ावा देना
ऐश्वर्या-अभिषेक के गाने पर कपल ने किया दिल लूट लेने वाला डांस, दोनों की शानदार केमिस्ट्री देख फैंस बोले- नजर ना लगे
स्कूल के बच्चों ने डेस्क, बॉटल और ज्योमेट्री बॉक्स से बजाया ढोल-ताशा, 30 मिलियन व्यूज के साथ वीडियो वायरल