भारतीय तटरक्षक बल ने 2026 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ गैजेटेड ऑफिसर ) के पद पर युवाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Indian Coast Guard Recruitment 2024: भारतीय तटरक्षक बल ने 2026 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ गैजेटेड ऑफिसर ) के पद पर युवाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए जनरल ड्यूटी (जीडी) और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) सहित विभिन्न शाखाओं में भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी और 24 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी.
जरूरी योग्यता
जनरल ड्यूटी (जीडी)
जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं तक मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की है. उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 2000 और 30 जून 2004 के बीच होना चाहिए.
टेक्निकल ब्रांच (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल)
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं तक मैथ और फिजिक्स भौतिकी विषयों के साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में इंजीनियरिंग की डिग्री हो. उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 2000 और 30 जून 2004 के बीच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये देना होगा. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से करना होगा.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं- पहला चरण कोस्ट गार्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (CGCAT), दूसरा चरण प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड (PSB), फाइनल सिलेक्शन बोर्ड (FSB), मेडिकल एग्जामिनेशन और इंडियन नेवल एकेडमिक में इंडक्शन एंड ट्रेनिंग शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरूः 5 दिसंबर, 2024
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 आवेदन की अंतिम तिथिः 24 दिसंबर, 2024
NDTV India – Latest
More Stories
CBSE ने बोर्ड रिजल्ट से पहले जारी किया नोटिस, स्कूलों को LOC डेटा में सुधार के लिए दी अंतिम तिथि
72 की उम्र में इस हीरो ने कमाई के मामले में शाहरुख,सलमान, प्रभास को छोड़ा था पीछे…अब एक फिल्म के ले रहा 270 करोड़
JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें