January 19, 2025
इंडियन टॉयलेट की हालत दिखाती विदेशी महिला को लोगों ने दिखाया आइना, कहा अगली बार अच्छे बजट के साथ भारत आएं

इंडियन टॉयलेट की हालत दिखाती विदेशी महिला को लोगों ने दिखाया आइना, कहा- अगली बार अच्छे बजट के साथ भारत आएं​

उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक विदेशी महिला ने वेस्टर्न टॉयलेट की दुर्दशा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक विदेशी महिला ने वेस्टर्न टॉयलेट की दुर्दशा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Foreigner Video Showing Poor Condition Of Toilet On Indian Train: पिछले कुछ समय से भारतीय रेल यात्री सोशल मीडिया के जरिए ट्रेन में अपने खराब अनुभव को शेयर कर रहे हैं. अक्सर ट्रेन की दुर्दशा दिखाने वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी खाने में कॉकरोच, तो कभी सेकंड एसी कोच में जनरल पैसेंजर्स की भीड़ के वीडियो से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है. इन दिनों भारतीय रेल में टॉयलेट की सुविधा से जुड़ा विदेशी यात्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही विदेशी महिला ने वेस्टर्न टॉयलेट की दुर्दशा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बदहाल टॉयलेट

उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के सेकंड क्लास के बदहाल वेस्टर्न टॉयलेट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विदेशी महिला यात्री इरिना मोरेनो ने यह वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ दिन पहले शेयर किया था. वीडियो में टॉयलेट की बदहाल स्थिति और साफ-सफाई की कमी को देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए इरिना ने कैप्शन में लिखा, “भारत में ट्रेन में वेस्टर्न टॉयलेट, द्वितीय श्रेणी. ट्रेन 12991.” इरिना के वीडियो शेयर करते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.

यहां देखें वीडियो

‘सांस्कृतिक संवेदनशीलता के साथ यात्रा करें’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच के बदहाल वेस्टर्न टॉयलेट का वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 59 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 53 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.5 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है.

पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बड़े देशों में भी तलाशने के लिए कई पहलू होते हैं. बजट-सचेत यात्रा के लिए सावधानीपूर्वक योजना की आवश्यकता होती है. आपने सस्ता होने के कारण इस ट्रेन को चुना. वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन जैसे विकल्प उपलब्ध थे. सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सम्मान के साथ यात्रा करें.” दूसरे यूजर ने लिखा, “अगली बार अच्छे बजट के साथ भारत आएं, ताकि वंदे भारत जैसी बेहतर ट्रेनों में सफर कर सकें.”

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.