आलोक बोरूआ की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य ने अश्लीलता को बढ़ावा दिया और शो में यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल थे.
इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद में आशीष चंचलानी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. अपने खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई हो सकती है. इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है.
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को कथित अश्लील और विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर गुवाहाटी पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में अंतरिम अग्रिम जमानत सुरक्षा प्रदान की थी.
हालांकि, हाईकोर्ट ने चंचलानी को 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. इस मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख तय करते हुए जज ने मामले की केस डायरी भी मांगी है.
आलोक बोरूआ की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य ने अश्लीलता को बढ़ावा दिया और शो में यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल थे. हाईकोर्ट के समक्ष, चंचलानी की ओर से एडवोकेट जॉयराज बोरा के साथ उपस्थित वरिष्ठ वकील दिगंत दास ने तर्क दिया कि चंचलानी निर्दोष हैं, क्योंकि उन्होंने एफआईआर में कथित तौर पर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है. उनका कहना है कि जिस टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की गई है, वह अतिथि पैनलिस्टों में से एक (रणवीर ) द्वारा की गई थी और चंचलानी की एपिसोड के संपादन या पोस्ट-प्रोडक्शन में कोई भूमिका, अधिकार या भागीदारी नहीं थी.
NDTV India – Latest
More Stories
शिवराज की शिकायत पर एयर इंडिया ने मांगी माफी, मंत्रालय की एयरलाइंस को हिदायत; DGCA को दिए निर्देश
360 करोड़ का बजट, 3000 आर्टिस्ट के साथ पहला एक्शन सीन शूट, RRR के एक्टर और KGF के डायरेक्टर का नया तूफान
उद्योगपति सुनील मित्तल को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से किया सम्मानित