टीम इंडिया ने आखिरकार न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. इसी जीत के चलते देश में होली से पहले ही करोड़ों फैंस ने दीवाली मना ली. हर कोई इंडिया की जीत को एन्जॉय कर रहा है.
टीम इंडिया ने आखिरकार न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. इसी जीत के चलते देश में होली से पहले ही करोड़ों फैंस ने दीवाली मना ली. हर कोई इंडिया की जीत को एन्जॉय कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी के एल राहुल के ससुर यानी एक्टर सुनील शेट्टी ने खास अंदाज में अपने दामाद को इस जीत की बधाई दी है. सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दामाद के एल राहुल की फोटो पोस्ट करके उनको बधाई दी है और उन पर ढेर सारा प्यार बरसाया है. फैंस को सुनील शेट्टी का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
ऐसे दी बधाई
???????? INDIA’S WISH !!!! Rahul’s COMMAND …… pic.twitter.com/SbllRkbUgP
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 9, 2025
सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी एक्स हैंडल पर के एल राहुल की एक शानदार फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है -इन इंडिया विश. राहुल कमांड. आपको बता दें कि फाइनल में इंडिया की जीत में राहुल की भी अहम 34 रनों की पारी रही है जिसने इंडिया की जीत के लिए राह आसान बनाई थी. सुनील शेट्टी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब ने अपने कमेंट्स पोस्ट किए हैं. आयुष्मान खुराना, सोनू सूद, ईशा गुप्ता जैसे सेलेब्स ने सुनील शेट्टी की पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स किए हैं. लोगों को ससुर के तौर पर सुनील शेट्टी बहुत ही क्यूट और केयरिंग लगे हैं जो खुशी के पलों को अपने दामाद के साथ साझा कर रहे हैं.
अथिया का अंदाज
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी के साथ साथ उनकी बेटी यानी के एल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हबी को विश किया है. आपको बता दें कि अथिया इस समय अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. अथिया ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वो टीवी के बगल में खड़ी है और उनका बेबी बंप भी दिख रहा है. जिस वक्त अथिया टीवी के बगल में खड़ी हैं, उस वक्त टीवी पर के एल राहुल बैटिंग करते दिख रहे हैं. के एल राहुल के लिए अथिया का प्यार साफ नजर आ रहा है. इसके साथ साथ ससुर के तौर पर सुनील शेट्टी ने जिस अंदाज में के एल राहुल को विश किया है, लोग उसे खास तौर पर पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – ससुर हो तो ऐसा.
NDTV India – Latest
More Stories
रेस के दौरान हाई स्कूल की छात्रा के सिर पर कंपटीटर ने मारे डंडे, चौंकाने वाला वीडियो वायरल
लंदन की रोड पर जैसे ही बजा ‘मल्हारी’, भारतीय महिला ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
भारत में 10 करोड़ लोग मोटापे का शिकार, बढ़ा डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारी का खतरा… क्या सस्ता होगा इलाज? जानें