Human Ayurvedic Clock: सही समय पर उठना, सोना, खाना और व्यायाम करना न केवल हमारे शरीर को संतुलन में रखता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं आयुर्वेदिक घड़ी के अनुसार 24 घंटे का त्रिदोष चक्र.
Vata, Pitta, Kapha: आयुर्वेद में मानव शरीर को त्रिदोष (वात, पित्त और कफ) के आधार पर समझा जाता है. इन त्रिदोषों का हमारे शरीर और मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. आयुर्वेदिक क्लॉक के अनुसार, 24 घंटे को तीन भागों में विभाजित किया गया है और हर भाग में एक दोष का प्रभाव ज्यादा होता है. इन दोषों का सही समय पर ध्यान रखकर हम अपनी डेली लाइफ में संतुलन ला सकते हैं. आयुर्वेदिक क्लॉक के अनुसार, अपनी डेली एक्टिविटीज को त्रिदोष के समय के अनुरूप व्यवस्थित करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है. सही समय पर उठना, सोना, खाना और व्यायाम करना न केवल हमारे शरीर को संतुलन में रखता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं आयुर्वेदिक घड़ी के अनुसार 24 घंटे का त्रिदोष चक्र.
1. वात दोष का समय (2 AM से 6 AM और 2 PM से 6 PM)
वात दोष का प्रमुख समय सुबह 2 से 6 बजे और दोपहर 2 से 6 बजे के बीच होता है. यह समय एनर्जी, गति और सृजनशीलता से जुड़ा होता है.
सुबह 2 से 6 बजे: यह समय मानसिक शांति और मेडिटेशन के लिए आइडियल है. इस समय उठना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.
दोपहर 2 से 6 बजे: इस दौरान हमारी रचनात्मकता और सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है. यह समय बौद्धिक कार्यों के लिए उपयुक्त है.
2. पित्त दोष का समय (10 AM से 2 PM और 10 PM से 2 AM)
पित्त दोष का समय दोपहर और देर रात को होता है. यह समय पाचन शक्ति और ऊर्जा बनाने से संबंधित है.
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: इस दौरान हमारा पाचन तंत्र सबसे मजबूत होता है. इसी समय लंच करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि हमारा शरीर इस समय भारी भोजन को आसानी से पचा सकता है.
रात 10 से 2 बजे: यह समय शरीर की मरम्मत और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का है. इसलिए इस समय सोना बहुत जरूरी है.
3. कफ दोष का समय (6 AM से 10 AM और 6 PM से 10 PM)
कफ दोष का समय सुबह और शाम को होता है. यह स्थिरता, शांति और शक्ति से जुड़ा होता है.
सुबह 6 से 10 बजे: यह समय फिजिकल एक्टिविटीज और व्यायाम के लिए बेहतरीन है. यह समय शरीर को एनर्जेटिक बनाता है.
शाम 6 से 10 बजे: यह समय आराम और विश्राम का है. दिनभर की थकावट के बाद यह समय रिलैक्स करने और हल्का भोजन करने के लिए उपयुक्त है.
Watch Video: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
NDTV India – Latest
More Stories
व्लॉगर ने टोस्टेड ब्रेड को किया अनटोस्ट, वायरल वीडियो देख हैरान हुआ इंटरनेट
मोनालिसा की खुशियों को लगी नजर, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोती दिखीं वायरल गर्ल
Chhaava box office collection: सिकंदर के शोर में छावा की कमाई पहुंची इतने करोड़, जानें विक्की कौशल की फिल्म की कुल कमाई