बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने कई सिंगर्स ने एंट्री की, जिनमें हिमेश रेशमिया जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है.
बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने कई सिंगर्स ने एंट्री की, जिनमें हिमेश रेशमिया जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. हालांकि जब बात ब्लॉकबस्टर फिल्म की आती है तो एक अकेला ऐसा सिंगर है, जिसने फैंस के दिलों में एक्टिंग से जगह बनाई. यह और कोई नहीं 90 के दशक के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण हैं, जिन्होंने चार बार नेशनल अवॉर्ड जीता है और बॉलीवुड को सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी फैंस के दिलों में छाए हुए हैं.
उदित नारायण ने 1980 में सिंगिंग की दुनिया में 19-20 से कदम रखा. वहीं कयामत से कयामत तक में पापा कहते हैं गाने से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इसके बाद उनकी जिंदगी में एक टर्न आया. जब दो नेपाली फिल्मों में वह बतौर लीड हीरो नजर आए. इनमें से एक फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
फिल्म थी कुसुमे रूमाल, जिसमें लेजेंड्री सिंगर लीड रोल में नजर आए और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं इसका रिकॉर्ड 15 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया. जबकि नेपाली सिनेमा में इसे ऑल टाइम क्लासिक फिल्म माना जाता है. इसके बाद उदित नारायण एक और हिट नेपाली फिल्म दर्पण छाया में नजर आए.
अपनी एक्टिंग जर्नी का जिक्र इंडियन आइडल 10 में उदित नारायण ने किया और खुलासा किया कि उनके पिता नेपाली थे और मां बिहार से थी. उनकी वाइफ दीपा नारायण भी नेपाली फोक सिंगर हैं. जबकि बतौर हीरो नेपाल में उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं भारत में प्लेबैक सिंगर के रुप में उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की. शो में ही उन्होंने बताया कि सिंगिंग उनका हमेशा से पैशन था.
गौरतलब है कि हो गया है तुझको तो, दिल लगा लिया मैंने, बड़े मियां तो बड़े मियां, सोना कितना सोना है, आजा माहिया जैसे हिट गाने देने वाले उदित नारायण ने तमिल, तेलुगू, बंगाली, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में सिंगिंग की. वहीं 2009 में उन्हें पदमश्री और 2016 में पदम विभूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है.
NDTV India – Latest
More Stories
पहलगाम हमले के बाद भारत पर ‘साइबर युद्ध’ का खतरा: महाराष्ट्र साइबर सेल
Nirjala kadashi 2025 : निर्जला एकादशी व्रत करने से क्या फल मिलता है? यहां जानिए तारीख और मुहूर्त
गुस्ताखी माफ…