यह धमकी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा की गई गहन कूटनीति के बाद आई है, जो अब तक ऐसा समझौता कराने में विफल रहा है, जिससे गाजा में इजरायल का युद्ध खत्म हो सके और 14 महीने पहले पकड़े गए बंधकों को छुड़ाया जा सके.
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा को चेतावनी दी कि अगर उनके पदभार संभालने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. यह धमकी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा की गई गहन कूटनीति के बाद आई है, जो अब तक ऐसा समझौता कराने में विफल रहा है, जिससे गाजा में इजरायल का युद्ध खत्म हो सके और 14 महीने पहले पकड़े गए बंधकों को छुड़ाया जा सके.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर बंधकों को 20 जनवरी 2025 से पहले रिहा नहीं जाता, जिस दिन मैं अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाला हूं तो मध्यपूर्व को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है. जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को तुरंत रिहा करें!”
ट्रंप ने इजरायल के लिए समर्थन और बाइडेन की यदा-कदा की जाने वाली आलोचना से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली है, लेकिन साथ ही उन्होंने विश्व मंच पर समझौते सुनिश्चित करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की है. बता दें कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर आजतक का सबसे जानलेवा हमला किया था. इस हमले में 1,208 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर नागरिक थे.
इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से कुछ की पहले ही मौत हो चुकी थी. इनमें से 97 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 35 के बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वसनीय माने जाने वाले क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी अभियान में गाजा में 44,429 लोग मारे गए हैं.
NDTV India – Latest