अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमास नेता सिनवार के मारे जाने से गाजा में युद्ध को समाप्त करने का अवसर मिला है.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास की एक साल से जारी जंग में गुरुवार को इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है. याह्या सिनवार की मौत पर अमेरिका की ओर से बयान आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए लिखा है- सिनवार का मारा जाना इजराइल और दुनिया के लिए ‘शुभ दिन’ है.
Hamas leader Yahya Sinwar is dead.
This is a good day for Israel, for the United States, and for the world.
Here’s my full statement. pic.twitter.com/cSe1czhd9s
— President Biden (@POTUS) October 17, 2024
एक्स पर शेयर किए गए बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है सुबह इजरायली अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि हमास लीडर को मार गिराया गया है. यह इजरायल, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए शुभ दिन है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमास नेता सिनवार के मारे जाने से गाजा में युद्ध को समाप्त करने का अवसर मिला है.
जानकारी के मुताबिक, IDF ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को टारगेट करते हुए एयरस्ट्राइक की थी. इसमें सिनवार समेत हमास के 3 लड़ाकों की मौत की पुष्टि हुई है. सिनवार की मौत की पुष्टि DNA टेस्ट के आधार पर की गई है. सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. इसके बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव फैल गया था.
हमास के साथ गाजा में जंग शुरू होने के बाद से इजरायल के हवाई हमलों में अब तक हमास और लेबनान के मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह के कई कमांडरों की मौत हो चुकी है. हिज्बुल्लाह इस जंग में हमास के पक्ष में होकर इजरायल पर हमले कर रहा है. दोनों ही मिलिशिया ग्रुप को ईरान का सपोर्ट हासिल है.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज