November 25, 2024
इजरायल का साथ देने वाले देशों को भी करेंगे टारगेट, इस जंग से रहें दूर : ईरान की चेतावनी

इजरायल का साथ देने वाले देशों को भी करेंगे टारगेट, इस जंग से रहें दूर : ईरान की चेतावनी​

ईरान ने चेतावनी दी है कि वह इजरायल का साथ देने वाले देशों को भी निशाना बनाएगा. उसने इजरायल के सहयोगी देशों से कहा है कि वे इस जंग से दूर रहें. ईरान ने कहा है कि हम इजरायल पर जवाब में मजबूती से हमला करेंगे. इजरायल को सहयोग करने वालों को भी टारगेट करेंगे.

ईरान ने चेतावनी दी है कि वह इजरायल का साथ देने वाले देशों को भी निशाना बनाएगा. उसने इजरायल के सहयोगी देशों से कहा है कि वे इस जंग से दूर रहें. ईरान ने कहा है कि हम इजरायल पर जवाब में मजबूती से हमला करेंगे. इजरायल को सहयोग करने वालों को भी टारगेट करेंगे.

ईरान ने चेतावनी दी है कि वह इजरायल का साथ देने वाले देशों को भी निशाना बनाएगा. उसने इजरायल के सहयोगी देशों से कहा है कि वे इस जंग से दूर रहें. ईरान ने कहा है कि हम इजरायल पर जवाब में मजबूती से हमला करेंगे. इजरायल को सहयोग करने वालों को भी टारगेट करेंगे.

ईरान ने कई देशों को चेतावनी दी है कि इजरायल का साथ देने पर वह उन पर भी हमला करेगा. उसने दूसरे देशों से इस जंग से खुद को दूर रखने के लिए कहा है.

दक्षिण इजरायल में ईरान ने ड्रोन से हमले किए. हालांकि इजरायल का दावा है कि ईरान के हमले नाकाम हो गए. इजरायल एयरफोर्स ने ड्रोनों को मार गिराया.

Exclusive: ‘ईरान से डील करना आता है…’ – अब क्या करेगा इजरायल? राजदूत ने बताया

दूसरी तरफ इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लेबनान की राजधानी में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय पर हमला किया है. इजरायली सैनिकों ने सीमा के पास आतंकवादियों से लड़ाई की और युद्धक विमानों ने देश भर में उनके गढ़ों पर बमबारी की. इजरायल ने गुरुवार को तड़के मध्य बेरूत में बमबारी की, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए.

यह नए हमले ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद हुए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि वे दक्षिणी लेबनान में जमीनी सेना भेज रहे हैं. इजरायली सेना (IDF) ने आज एक बयान में कहा कि सैनिकों ने कई दक्षिणी लेबनानी क्षेत्रों में सटीक हवाई हमलों और नजदीकी मुठभेड़ों में आतंकवादियों का सफाया कर दिया और आतंकवादियों का इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें –

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से भारत का इजरायल और ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापार संकट में

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट, उत्तरी इलाकों में बिजली गुल, सुनाई दी सायरन की आवाज

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.