इजरायल के तेल अवीव में हुए तीन धमाके, कोई हताहत नहीं​

 तेल अवीव में एक साथ तीन खाली बसों में विस्फोट हुआ, जबकि कम से कम दो अन्य बसों में विस्फोट होने से पहले विस्फोटक डिवाइस पाए गए.

इजरायल में गुरुवार को बसों में सिलसिलेवार धमाके हुए. तेल अवीव में एक साथ तीन खाली बसों में विस्फोट हुआ, जबकि कम से कम दो अन्य बसों में विस्फोट होने से पहले विस्फोटक डिवाइस पाए गए. पुलिस इसे आतंकवादी हमला बता रही है.

 NDTV India – Latest