कतर ने गाजा युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए एक प्रमुख मध्यस्थ के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. उसने हमास को चेतावनी दी है कि उसका दोहा आफिस “अब अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता.” एक राजनयिक सूत्र ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएफपी से यह बात कही.
कतर ने गाजा युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए एक प्रमुख मध्यस्थ के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. उसने हमास को चेतावनी दी है कि उसका दोहा आफिस “अब अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता.” एक राजनयिक सूत्र ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएफपी से यह बात कही.
नाम न बताने की शर्त पर सूत्र ने कहा कि, “कतर ने इजरायल और हमास दोनों से कहा है कि जब तक सद्भावनापूर्वक समझौते पर बातचीत करने से इनकार किया जाता रहेगा, तब तक वह मध्यस्थता जारी नहीं रख सकेगा.” हमास के राजनीतिक दफ्तर के अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं करने के परिणामस्वरूप यह स्थिति बनी है.
कतर, अमेरिका और मिस्र के साथ बंधकों और कैदियों की रिहाई और संघर्ष विराम के लिए महीनों से बातचीत कर रहा है लेकिन उसका कोई सार्थक नतीजे नहीं मिल रहे हैं.
सूत्र ने कहा कि कतर ने अपने निर्णय के बारे में “दोनों पक्षों, इजरायल और हमास के साथ-साथ अमेरिकी प्रशासन को भी अपने कदम की सूचना दे दी है.”
सूत्र ने कहा, “कतर ने अमेरिकी प्रशासन को बताया कि वह मध्यस्थता में फिर से शामिल होने के लिए तब तैयार होगा, जब दोनों पक्ष… बातचीत के लिए मेज पर लौटने की ईमानदारी से इच्छा प्रदर्शित करेंगे.”
यह भी पढ़ें –
“मेरे पिता की हत्या कर दी गई”: बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के बीच चिल्लाने लगे प्रदर्शनकारी
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!