इटली की वाहन विनिर्माता लेम्बोर्गिनी ने भारत में 2024 में रिकॉर्ड 113 वाहन बेचे. ‘लग्जरी’ वाहन बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को बताया, उसकी बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 113 इकाई हो गई, जो भारत में कंपनी का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ बिक्री प्रदर्शन है.
इटली की वाहन विनिर्माता लेम्बोर्गिनी ने भारत में 2024 में रिकॉर्ड 113 वाहन बेचे. ‘लग्जरी’ वाहन बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को बताया, उसकी बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 113 इकाई हो गई, जो भारत में कंपनी का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ बिक्री प्रदर्शन है.
कार विनिर्माता ने वैश्विक स्तर पर 2024 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत अधिक कुल 10,687 वाहन बेचे.
कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीफन विंकलमैन ने कहा, ‘‘ 2024 में लेम्बोर्गिनी की निरंतर वृद्धि जारी रही और यह पिछले कई वर्षों की सकारात्मक प्रवृत्ति के अनुरूप रहा. यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों के साथ हमारे बढ़ते मजबूत रिश्ते और नई पीढ़ी की हमारे ब्रांड में बढ़ती रुचि को दर्शाती है.”
कंपनी ने पिछले साल सभी प्रमुख बाजारों में वृद्धि दर्ज की. इसने ईएमईए (यूरोप, पश्चिम-एशिया और अफ्रीका) में 4,227 वाहन, अमेरिका में 3,712 वाहन और एपीएसी (एशिया-प्रशांत) क्षेत्र में 2,748 वाहन बेचे.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनीं सतयुग से कलयुग की झाकियां, जानिए क्या है इनमें
यूपी के झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया 3 किमी तक
अमेरिका में भारतीय स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब्स छोड़ रहे, मुश्किल भरे हालात, जानिए क्यों कर रहे ऐसा