Home made cleaner : मार्केट से टॉयलेट क्लीनर लाने की बजाय आप घर में मौजूद चीजों से टॉयलेट को साफ कर सकती हैं..आइए जानते हैं.
Toilet Cleaning Tips: अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है कि टॉयलेट क्लीनर (home made toilet cleaner liquid) की तरह इफेक्टिवली घर में मौजूद कौन सी चीज आपके टॉयलेट सीट को साफ कर सकती है, तो आपको बता दें कि वो और कुछ नहीं बल्कि बेकिंग सोडा है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप बहुत ही आसानी से टॉयलेट क्लीन (toilet cleaning hacks) कर सकते हैं और अपने बाथरूम (bathroom cleaner tips) को बिल्कुल नए जैसा चमक सकते हैं.
बेकिंग सोडा के साथ इस्तेमाल करें ये चीजें
घर पर क्लीनर बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा, नींबू का रस और डिशवाश को अच्छी तरह मिक्स करना होगा. साथ ही मिलाना होगा एसेंशियल ऑयल भी. इन सभी चीजों की मदद से आप एक बेहतरीन टॉयलेट क्लीनर बना पाएंगे. ध्यान रहे इन इंग्रेडिएंट्स (ingredients) में आपको दो चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच डिशवाश, 1 नींबू का रस और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल. इसके बाद आप इस क्लीनर को टॉयलेट सीट पर हर जगह फैला कर अच्छी तरह साफ कर सकते हैं. इस तरह आपका टॉयलेट एकदम नए जैसा देखने लगेगा.
वाइट विनेगर भी है मददगार
आप वाइट विनेगर की मदद से भी टॉयलेट बहुत अच्छे से साफ कर सकते हैं. 2 कप वाइट विनेगर और एक कप बेकिंग सोडा मिक्स कर क्लीनर को तैयार कर लें. अब अपनी सुविधा के अनुसार इसे टॉयलेट सीट पर ब्रश की मदद से फैलाएं और कुछ देर बाद अच्छी तरह धो लें. इस तरह आपका टॉयलेट एकदम साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा के अलावा इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
टॉयलेट को साफ रखने के लिए घर में कई सामान होते हैं, जो शायद क्लीनर के मुकाबले आपको कई ज्यादा बेहतर और अच्छी सफाई दे सकते हैं. ऐसे चीजों में ग्लिसरीन भी शामिल है. ग्लिसरीन और विनेगर की मदद से आप अपना टॉयलेट एकदम चमकदार बना सकते हैं. एक कप ग्लिसरीन में वाइट विनेगर मिक्स कर थोड़ा नींबू का रस भी डाल लें और एक शानदार सा टॉयलेट क्लीनर तैयार कर लें. अब इसे आप स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर टॉयलेट सीट पर हर जगह स्प्रे कर सकते हैं और फिर ब्रश की मदद से साफ कर धो सकते हैं. इस तरह आपको एकदम साफ चमचमाता हुआ टॉयलेट सीट नजर आएगी.
बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल
टॉयलेट साफ करने के लिए आप बोरेक्स और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बोरेक्स पाउडर में नींबू का रस मिक्स कर लें. इसके बाद क्लीनर को अच्छी तरह टॉयलेट सीट पर फैला दें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद जब आप सफाई करेंगे तो चमचमाता हुआ टॉयलेट सीट नजर आएगा.
इसके अलावा और भी कई चीजें आप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की सिट्रिक एसिड. थोड़ा सा बेकिंग सोडा,टी ट्री आयल और पानी मिलाकर आप इस टॉयलेट क्लीनर को तैयार कर लें. फिर इसे अच्छी तरह हर जगह स्प्रे कर कुछ देर बाद धो लें. इन तरीकों में से कोई भी तरीका अपना कर आप अपना टॉयलेट साफ़ कर सकते हैं, बैक्टीरिया को दूर भगा सकते हैं और साथ ही अपना हायजीन भी मेंटेन कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान