January 19, 2025
इन 5 तरीकों से निकल सकते हैं Toxic Relation से, खुशहाल हो जाएगा आने वाला जीवन

इन 5 तरीकों से निकल सकते हैं Toxic Relation से, खुशहाल हो जाएगा आने वाला जीवन​

Relationship tips : टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. यहां पर 5 तरीके बताए जा रहे हैं जिससे आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकती हैं.

Relationship tips : टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. यहां पर 5 तरीके बताए जा रहे हैं जिससे आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकती हैं.

Toxic relation se kaise niklen : टॉक्सिक रिलेशन एक ऐसा संबंध है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से अच्छा नहीं होता है. ऐसे रिश्ते में आपके आत्म सम्मान और मानसिक शांति पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए आप ऐसे किसी रिलेशन में हैं तो उससे निकल जाना अच्छा है. इसके लिए हम यहां पर 5 आसान टिप्स (5 tips to get over of bad realtion) बता रहे हैं, जिससे आपको टॉक्सिक रिलेशन को पहचानना और उससे उबरना दोनों आसान हो जाएगा.

क्या आपको भी कंबल धोने में होती है परेशानी, तो इस आसान तरीके से वॉशिंग मशीन में क्लीन करें Blanket

टॉक्सिक रिलेशन से कैसे बचें – How to escape a toxic relationship

अगर किसी रिश्ते में केवल एक व्यक्ति के ही मन का हो रहा है और आपकी बात को तवज्जो नहीं दी जा रही है, तो यह टॉक्सिक रिलेशन के लक्षण हैं. ऐसे में आपको सामने वाले से अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए. क्योंकि किसी भी रिश्ते में आत्म सम्मान बहुत जरूरी है.

साथ ही आपको अपने मूल्यों और सहनशक्ति को पहचानना बहुत जरूरी है, ताकि आपको पता चल सके आप क्या बर्दाश्त कर सकते हैं और क्या नहीं.

इसके अलावा रिश्तों में सीमाओं का तय होना भी बहुत जरूरी है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं, जो आपके सीमाओं का सम्मान नहीं करता, तो यह टॉक्सिक हो सकता है.

आप अपने पार्टनर से अपनी भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक सीमाओं के बारे में स्पष्ट बात करें. इसके बावजूद अगर वो उल्लंघन करता है, तो फिर आपको तय करना होगा रिश्ते में रहना सही है या नहीं.

अगर आप किसी रिश्ते में मानसिक और शारीरिक शांति खो रहे हैं चाहे पति-पत्नी का हो या फिर प्रेमी-प्रेमिका का, तो थोड़ी देर के लिए उससे दूरी बनाकर आप अपने जीवन के बारे में सोच सकते हैं. कभी-कभी एक छोटा ब्रेक लेना आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.