इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में इस पीआईएल पर सुनवाई हो रही है. मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. एस विग्नेश शिशिर की पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गृह मंत्रालय से ये रिपोर्ट मांगी है.
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जांच के बाद कोर्ट को अवगत कराया जाएगा. फिलहाल ये प्रकिया में है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में इस पीआईएल पर सुनवाई हो रही है. मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.
दावा किया गया है कि विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी के पास यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिकता है.
न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने कर्नाटक के एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर याचिका पर ये आदेश पारित किया है, इसमें गांधी की नागरिकता मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की गई थी. अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.बी. को निर्देश दिया.
याचिका दाखिल करने वाले विग्नेश शिशिर ने कहा कि 25 नवंबर को मुकदमा सुनवाई के लिए आया था. गृह मंत्रालय अब इसकी जांच कर रही है. भारत सरकार की तरफ से कार्रवाई चल रही है.
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायाल ने आदेश दिया है कि 3 हफ्ते के अंदर 19 दिसंबर को इस पर फाइनल डिसीजन लिया जाए कि अगर ऐसा है तो क्या कार्रवाई हो. कोर्ट ने कहा है कि सभी एविडेंस 19 दिसंबर को प्रस्तुत किए जाएं.
शिशिर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो भी डॉक्युमेंट्स हमने दिया है उसके आधार पर राहुल गांधी की नागरिकता कैंसिल होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
पक्की दोस्त नहीं, पक्की दुश्मन थी ये दो सुपरस्टार्स, एक ही आदमी पर आ गया था दोनों का दिल, फिर जो हुआ…
जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई पहुंचती हैं तो… आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की हुंकार
दिनभर डेस्क पर बैठे रहने से रहने लगा है कमर दर्द, तो राहत के लिए ये योग आसन आजमाएं