March 26, 2025
इस एक्टर ने राज कपूर की बेटी से तोड़ी सगाई गर्लफ्रेंड नरगिस की बेटी से जोड़ा रिश्ता, बना संजय दत्त का जीजा

इस एक्टर ने राज कपूर की बेटी से तोड़ी सगाई गर्लफ्रेंड नरगिस की बेटी से जोड़ा रिश्ता, बना संजय दत्त का जीजा​

लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव सन 1982 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'तेरी कसम' (Teri Kasam) में नजर आए थे. यह फिल्म भी हिट रही. इसके बाद चॉकलेटी हीरो के तौर पर वो बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों के चहेते बन गए.

लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव सन 1982 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म ‘तेरी कसम’ (Teri Kasam) में नजर आए थे. यह फिल्म भी हिट रही. इसके बाद चॉकलेटी हीरो के तौर पर वो बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों के चहेते बन गए.

90 के दशक में कई एक्टर्स हुए, जिन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. उनमें से कई हिट हुए और लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया तो कई सुपरस्टार कहलाए. उनका स्टारडम उस दौर में देखने लायक था. हालांकि कई जल्द ही सिनेमा से बाहर भी हो गए. 90 के ऐसे ही एक सुपरस्टार थे कुमार गौरव (Kumar Gaurav). कुमार गौरव अपनी पहली ही फिल्म ‘लव स्टोरी’ (Love Sotry) से रातों रात स्टार बन गए थे. वह बॉलीवुड (Bollywood) में ‘जुबली कुमार’ के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के बेटे हैं. स्टारकिड कुमार गौरव ने सन 1981 में ‘लव स्टोरी’ से डेब्यू किया था. अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए फ़िल्म का निर्माण उनके पिता स्व. राजेंद्र कुमार ने ही किया था. इस फिल्म से कुमार गौरव को बॉलीवुड में ‘लवर बॉय’ कहे जाने लगे. फिल्म में उनकी जोड़ी बनी खूबसूरत एक्ट्रेस विजेता पंडित के साथ.

राज कपूर और राजेंद्र कुमार दोस्त थे. इस फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर काफी खुश हुए और कुमार गौरव से काफी इंप्रेस हुए. उन्हें अपनी बेटी रीमा के लिए पसंद कर लिया. राजेंद्र कुमार और राज कपूर दोनों अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलना चाहते थे, दोनों खुश थे. हालांकि फिल्म में काम करने के दौरान राजेंद्र कुमार अपनी हीरोइन को दिल दे बैठे थे. कुमार गौरव ने विजेता पंडित से प्यार के कारण रीमा से शादी करने से इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साए उनके पिता राजेंद्र कुमार ने विजेता से भी उनकी शादी नहीं होने दी.

विजेता से अलग होने के बाद कुमार गौरव को उनकी बहन ने नम्रता से मिलाया. कुमार गौरव को नम्रता पसंद आईं और 1984 में नम्रता दत्त से शादी की. नम्रता दत्त एक्टर और राजनेता सुनील दत्त और नरगिस की बेटी हैं. नरगिस भी मशहूर एक्ट्रेस थीं और एक समय राज कपूर के बेहद करीब थीं. नम्रता की बहन प्रिया दत्त हैं जो सासंद रह चुकी हैं और भाई बॉलीवुड में बाबा के नाम से लोकप्रिय संजय दत्त हैं. कुमार गौरव और नम्रता की 2 बेटियां हैं. वहीं एक्ट्रेस विजेता पंडित ने बाद में आरोप लगाया कि कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार चाहते थे कि बेटे की किसी बड़े घर में शादी हो. वह मनी माइंडेड थे इसलिए दोनों की शादी नहीं होने दी.

बता दें कि लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव सन 1982 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म ‘तेरी कसम’ (Teri Kasam) में नजर आए थे. यह फिल्म भी हिट रही. इसके बाद चॉकलेटी हीरो के तौर पर वो बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों के चहेते बन गए. इस दौरान उन्होंने कई फ़िल्में साईन की, लेकिन ‘तीसरी कसम’ के बाद उनकी ‘स्टार’, ‘रोमांस’, ‘लवर्स’, ‘हम हैं लाज़वाब’ और ‘ऑल राउंडर’ समेत अधिकतर फ़िल्में फ़्लॉप हुईं.

कुमार गौरव का करियर ‘लव स्टोरी’ और ‘तेरी कसम’ फ़िल्म के ज़रिए जितनी तेज़ी से ऊपर गया, उतनी ही तेजी से नीचे गिरा. मशहूर एक्टर राजेन्द्र कुमार का बेटा और सुनील दत्त का दामाद और संजय दत्त का जीजा होने के बाद भी वह सफल नहीं हो पाए. बाद में वह फिल्म नाम में दिखे, फिल्म हिट रही. लेकिन इसकी सफलता का श्रेय संजय दत्त को दिया गया.

कुमार गौरव ने सन 1999 में कुछ टेलीविजन शो में दिखे. साल 2000 में उन्होंने ‘गैंग’ फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में वापसी की थी. साल 2002 में वो ‘कांटे’ और 2004 में हॉलीवुड फ़िल्म ‘Guiana 1838’ और 2009 में आख़िरी बार कॉमेडी फ़िल्म ‘My Daddy Strongest’ में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार गौरव अब फिल्में छोड़ कर एक सफल बिज़नेसमैन बन गए हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.