अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है.इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की तस्वीर जिन्होंने इंग्लिश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की
अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है.इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की तस्वीर जिन्होंने इंग्लिश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की, फिर बॉलीवुड में आकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और उनके प्यार में बॉलीवुड के एक डायरेक्टर इस कदर पागल हो गए कि अपने धर्म को तक बदल लिया. आज ये बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री के पेरेंट्स हैं.
थ्रोबैक तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस कौन
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की एक वेटरन एक्ट्रेस की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें एक में वो इंटेंस लुक में साड़ी पहने नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही हैं. क्या आप इस तस्वीर को देखकर पहचान पाए हैं कि ये कौन हैं, अगर जरा सा भी डाउट है तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट की मां और महेश भट्ट की वाइफ सोनी राजदान हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही डिफरेंट और खूबसूरत लग रही हैं.
सोनी से शादी करने के लिए महेश भट्ट ने बदला अपना धर्म
सोनी राजदान का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर 1956 को हुआ था. उन्होंने इंग्लिश थिएटर फिल्म जॉन फ्लावर से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद 1986 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल बुनियाद ने सुलोचना नाम की महिला का किरदार निभाया था. वह 36 चौरंगी लेन, पेज 3 और सड़क जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोग सोनी की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
दरअसल, सोनी राजदान ने 8 साल बड़े बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से 20 अप्रैल 1986 को शादी की थी, लेकिन उस समय महेश भट्ट पहले से शादीशुदा थे और उनकी शादी किरण भट्ट नाम की महिला से हुई थीं. लेकिन सोनी के प्यार में वह इस कदर पागल हो गए कि उन्होंने अपना धर्म बदल कर इस्लाम भी कबूल कर लिया था और फिर सोनी से शादी की. शादी के बाद उनकी बेटी आलिया भट्ट हुई, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी, सिकंदर ने तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़
केदारनाथ धाम में अब नहीं बना पाएंगे रील्स, जानिए क्या है नया नियम?
दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, ऑड-इवेन के प्रचार पर 53 करोड़ खर्चे: कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश