How to apply kalaunji on hair : केमिकल की बजाय घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करिए जिनक असर धीमा जरूर होगा लेकिन लंबे समय तक बालों को काला रखने में मदद करेगा.
Home made hair mask : बालों की सफेदी छुपाने के लिए लोग केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. जो आपके बालों को कुछ समय तक काला तो रखते हैं, लेकिन आपके बालों का डैमेज कर देते हैं. इसलिए आप केमिकल की बजाय घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करिए जिनका असर धीमा जरूर होता है लेकिन लंबे समय तक टिकता है. आपको बता दें कि व्हाइट हेयर को ब्लैक करने में भुनी हुई कलौंजी बेस्ट रेमेडी है. इस हेयर डाई (hair dye) को तैयार करने और लगाने का तरीका आइए यहां जानते हैं…
क्या कमर दर्द ने आपका उठना-बैठना कर दिया है मुश्किल, तो रोज करें ये 2 योगासन मिलेगी तुरंत राहत
कलौंजी हेयर मास्क सामग्री
बालों की लंबाई के हिसाब से कलौंजी ले लीजिए ऑलिव ऑयल या नारियल तेल – 2-3 चम्मचनींबू का रस – 1 चम्मच
कलौंजी हेयर मास्क बनाने की विधि
सबसे पहले एक कढ़ाई में कलौंजी के बीजों को हल्का सा भून लें. भूनते समय ध्यान रखें कि बीज जलें नहीं, बस रॉस्ट हो जाएं. फिर भुनी हुई कलौंजी को एक छोटे कटोरे में डालें और उसमें ऑलिव ऑयल या नारियल तेल डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अगर आपके बालों में रूसी या स्कैल्प में खुजली की समस्या है, तो आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
बालों में अप्लाई कैसे करें – How to apply kalaunji on hair
पहले अपने बालों को अच्छे से धोकर सूखा लीजिए. अब इस तेल मिश्रण को अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं. मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और तेल आसानी से स्कैल्प में अवशोषित होगा. फिर इस तेल को पूरे बालों में अच्छे से लगाएं.
तेल लगाने के बाद बालों को एक कपड़े या शावर कैप से ढक लें. इसे कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक बालों में रहने दें, या रात भर छोड़ सकते हैं. इसके बाद आप बालों को माइल्ड शैंपू से धो लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा