प्रियंका चोपड़ा जो बॉलीवुड में रहते हुए कई जबरदस्त रोल कर चुकी हैं. एक फिल्म के दौरान हादसे का शिकार हो गई थीं. ये गाना एक हिट होली नंबर है.
अपने फैन्स को इंप्रेस करने के लिए और बेस्ट से बेस्ट परफॉर्म करने के लिए सितारे बहुत सारे जतन करते हैं. कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो जोखिम उठाने से भी नहीं कतराते. इस फेहरिस्त में सिर्फ एक्टर्स का ही नाम शामिल नहीं होता बल्कि एक्ट्रेस भी स्टंट करने या जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा जो बॉलीवुड में रहते हुए कई जबरदस्त रोल कर चुकी हैं. इन में एक्शन, स्टंट से लेकर किसी की बॉडी लेंग्वेज में ढलने जैसे रोल भी शामिल रहे हैं. एक गाने की खातिर तो प्रियंका चोपड़ा करंट से भी खेल गई थीं. हालांकि उस के बाद उन्हें थोड़ा दर्द भी झेलना पड़ा था.
इस गाने के लिए उठाया जोखिम
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार का बेहद एनर्जेटिक होली सॉन्ग है डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली. आप ने भी इस गाने को होली के मौके पर जरूर सुना होगा. इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार दोनों ही होली के रंग से सराबोर नजर आते हैं. इस गाने की शूटिंग के समय का एक किस्सा IMDB पर बताया गया है. इस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा गाना शूट करते करते समय बिजली के तार पर चढ़ गई थीं. यानी कि उनका पैर बिजली के तार पर पड़ गया था. इस की वजह से उन्हें जबरदस्त झटका लगा था. इसके बाद उन्हें इलाज की जरूर भी पड़ी. शूटिंग रोक कर पूरे एक दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा.
2005 में आई थी फिल्म
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म वक्त- द रेस अंगेस्ट टाइम साल 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और शेफाली छाया भी अहम रोल में थे. इन के अलावा बोमन इरानी और राजपाल यादव ने भी गजब का काम किया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की थी जो चाहता था कि उस का बेटा अपने पैरों पर खड़ा हो. अक्षय कुमार भी मुश्किल हालात का सामना कर खुद को साबित कर के दिखाते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा’