इस डेट पर जन्मी लड़कियां होती हैं बहुत गुस्सैल, छोटी-छोटी बातों पर खो देती हैं आपा​

 आज हम यहां पर आपको उस तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर जन्मी लड़कियां बहुत ज्यादा गुस्सैल होती हैं. छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो बैठती हैं…

Numerology tips : हमारे डेली लाइफ में अंक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अंकशास्त्र के अनुसार,  तो भाग्यशाली अंक और भाग्यशाली रंग जीवन में आने वाली कई बाधाओं का समाधान हो सकता है. यहां तक जन्म की तारीख से आपके स्वभाव का भी पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम यहां पर आपको उस तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर जन्मी लड़कियां बहुत ज्यादा गुस्सैल होती हैं. छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो बैठती हैं…

1 मूलांक वाली लड़कियों को आता है ज्यादा गुस्सा

1 मूलांक वाली लड़कियां अपना आपा खो बैठती हैं. ये हर छोटी बात-बात पर गुस्सा हो जाती हैं, चीजें तोड़ने-फोड़ने लगती हैं. यानी जिनका जन्म 1, 10 और 28 को हुआ है उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. वहीं, इनमें अच्छी बात होती है कि ये आत्मविश्वास से भरपूर होती हैं. साथ ही आत्म सम्मान से समझौता नहीं करती हैं. 

इसके अलावा अंक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है.  इसलिए नेतृत्व के अच्छे गुण होते हैं और वे बहुत अच्छे नेता हो सकते हैं. ऐसे में नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनका पालन अंक 1 वाले व्यक्ति को अपने रोजमर्रा जीवन में करना चाहिए.

1 अंक वाला क्या नहीं करना चाहिए

इन्हें अपने क्रोध और मुखर स्वभाव पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि इससे अनावश्यक दुश्मन बन सकते हैं. इन अंक वालों को अपने खर्चों पर नियंत्रण करना चाहिए क्योंकि इससे पारिवार की शांति भंग हो सकती है.इन्हें मुकदमे से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे मामले इनके लिए ठीक नहीं हैं. इनके लिए सबसे अनुकूल रंग नारंगी और लाल हैं. इनके लिए भाग्यशाली अंक 9,2,5,3,4,6 है.

2 अंक का कैसा होता है स्वभाव

2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा माना जाता है. ऐसे लोग बहुत दयालु और कोमल दिल के होते हैं

अंक 2 बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं और आसानी से सबके साथ घुलमिल नहीं पाते. ये लोग बहुत संवेदनशील और कल्पनाशील होते हैं.

2 अंक को क्या नहीं करना चाहिए

इन्हें अपने दोस्त चुनते समय बहुत सावधान रहना चाहिए. इनके ज्यादा दोस्त नहीं होते और ये अपनी दोस्ती को निभाने में बहुत अच्छे होते हैं.इन्हें व्यवस्थित तरीके से और तय योजना के साथ काम करना चाहिए.इस अंक के लिए भाग्यशाली रंग सफ़ेद है.इनके लिए भाग्यशाली अंक 1,5, 3,2 हैं.

 

 NDTV India – Latest